जानिए किन कारणों से एक महिला Sexual Dysfunction से होती है प्रभावित

सेक्सुअल डिस्फक्शन एक ऐसी समस्या है जिससे कई महिलाएं गुजरती है। इसमें महिलओं को सेक्स से कोई ख़ुशी या संतुष्टि नहीं मिलती ना ही उनको ओर्गास्म की अनुभूति होती है। इससे महिलओं में सेक्स डिजायर भी कम होने लगता है

author-image
Khushi Jaiswal
New Update
Female sexual dysfunction.png

(Image Credit : Kass precision medicine)

Sexual Dysfunction: सेक्सुअल डिस्फक्शन एक ऐसी समस्या है जिससे कई महिलाएं गुजरती है। इसमें महिलओं को सेक्स से कोई ख़ुशी या संतुष्टि नहीं मिलती ना ही उनको ओर्गास्म की अनुभूति होती है। इससे महिलओं में सेक्स डिजायर भी कम होने लगता है और उन्हें सेक्स करने की बिलकुल इच्छा नहीं होती। सेक्सुअल डिस्फक्शन के कई कारण हो सकते हैं जिससे आपकी सेक्स लाइफ प्रभावित हो रहीं है। प्रॉब्लम तब खड़ी होती है जब इसके बारे में महिलाएं खुलकर बात नहीं करती अगर आपको भी ऐसा कुछ महसूस हो रहा है तो आपको अपने पार्टनर से इसके बारे में बात करना जरुरी है और जरुरत पड़ने पर आप प्रोफ़ेशनल मदद भी ले सकते हैं। चलिए जानते हैं कि महिलाओं में सेक्सुअल डिस्फक्शन होने के क्या कारण हो सकते हैं।

इन कारणों से एक महिला सेक्सुअल डिस्फक्शन से प्रभावित हो सकती हैं 

1. मेडिकल कंडीशन 

Advertisment

अगर कोई महिला किसी मेडिकल कंडीशन से गुजर रहीं हैं तो कई बार ऐसा होता हैं कि वो सेक्स करने के लिए टर्न ऑन न हो या उसे सेक्स से कोई सटिस्फैक्शन ना मिले। कई बार ऐसे वक्त महिलाओं में सेक्स करने की इच्छा भी मर जाती हैं। अगर किसी महिला ने हाली में बच्चें को जन्म दिया है तो हो सकता है कि उसे फिरसे सेक्स करने में डर लगे या सेक्स करने की इच्छा कम होजाए। साथ ही हार्मोनल इम्बैलेंस के वजह से भी महिलाओं में ये समस्या उत्पन होती हैं। जन्म के बाद अगर कोई महिला अपने बच्चें को फीड कर रहीं है तो लो एस्ट्रोजन लेवल के कारण भी उसे किसी सेक्सुअल एक्टिविटी में इन्वॉल्व होने का मन नहीं करता। साथ ही किसी अगर महिला का मेनोपॉज़ फेज चल रहा हैं तो लिबिडो की कमी के कारण वो सेक्स अवॉयड करेंगी। 

 2. मानसिक समस्या 

अगर कोई भी महिला किसी इमोशनल इशू या मेन्टल इशू से गुजर रहीं है तभी वो सेक्सुअल डिस्फक्शन से प्रभावित होती हैं। अगर कोई महिला डिप्रेशन, स्ट्रेस, एंग्जायटी जैसे मानसिक समस्या से गुजर रहीं है तो उनको बिलकुल भी सेक्सुअल डिजायर नहीं रहती। साथ ही अगर उनके साथ पहले कोई सेक्सुअल एब्यूज हुआ है तभी एक महिला सेक्सुअल डिस्फक्शन से ग्रसित होती है। कई बार कोई  ट्रॉमा और डर के कारण महिलाएं सेक्सुअल एक्टिविटी में इन्वॉल्व नहीं होती। कई महिलाएं शारीरक तौर पर कॉंफिडेंट फील नहीं करती इस कारण भी वो सेक्स नहीं करती इस कंडीशन में आप अपने पार्टनर से कम्यूनिकेट कर सकती हैं।     

3. नशीली पदार्थ या हैवी मेडिसिन 

जब कोई महिला दारू या ड्रग जैसे हीरोइन का सेवन करती है और ये अधिक मात्रा में हो इससे उनका सेक्सुअल प्लेजर प्रभावित होता है। अगर कोई महिला को मेडिकल कंडीशन है और वो उसके लिए दवाएं लेती है, इससे भी उनकी सेक्स करने की इच्छा ख़तम या कम होजाती है। कोई भी सेट्रोइड्स, ड्रग्स , यूरिन इन्फेक्शन आदि भी महिलाओं में सेक्सुअल डिस्फक्शन का मुख्य कारण बन सकता हैं। कई महिलओं को सिगरेट पीने की लत होती है इससे भी उनकी सेक्स लाइफ ग्रसित हो सकती है।   

क्या है सेक्सुअल डिस्फक्शन का ट्रीटमेंट? 

Advertisment

आप सेक्सुअल डिस्फक्शन के ट्रीटमेंट के लिए डॉक्टर्स से कंसल्ट करें जो कि आपको इसके लिए मेडिसिन दे सकते हैं और साथ ही आपको अपने जीवनशैली  को भी इम्प्रूव करना होगा। आप अपने पार्टनर के साथ ज्यादा वक्त बिताए और इंटिमेसी इम्प्रोव करें। कंडीशन में और पॉजिटिव रिजल्ट के लिए आप थेरपी भी ले सकती हैं।     

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

Sexual Dysfunction सेक्सुअल डिस्फक्शन