क्यों होती है पीरियड में UTI की समस्या? जानें कुछ कारण

पीरियड्स के दौरान यूटीआई का खतरा भी बढ़ जाता है। यूटीआई यानी कि यूरीनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन, एक प्रकार का इंफेक्शन है। जब बैक्टीरिया आपके यूरीनरी ट्रैक्ट में घुस जाते हैं, धीरे-धीरे बैक्टीरिया अंदर ही मल्टीप्लाई होने लगते हैं।

author-image
Shruti
New Update
Cramps

(Image Credit - Freepik)

Reasons For UTI During Periods : पीरियड का समय कुछ महिलाओं के लिए काफी तकलीफ़ भरा हो जाता है। पीरियड का पेन, एब्डोमेन में क्रैंप्स, अकड़न, बॉडी पेन इत्यादि इस स्थिति को और खराब कर सकते हैं। पीरियड्स के दौरान यूटीआई का खतरा भी बढ़ जाता है। यूटीआई यानी कि यूरीनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन, एक प्रकार का इंफेक्शन है। जब बैक्टीरिया आपके यूरीनरी ट्रैक्ट में घुस जाते हैं, धीरे-धीरे बैक्टीरिया अंदर ही मल्टीप्लाई होने लगते हैं। यूटीआई के कई लक्षण हो सकते हैं जैसे की पेशाब में जलन, पेशाब में तेज गंध आना, जल्दी-जल्दी पेशाब पास करने की इच्छा, पेल्विक रीजन में दर्द इत्यादि। यदि इसे छोड़ दिया गया तो यह शरीर के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता है। ऐसे में जानिए यूटीआई होने के कारण

जानिए यूटीआई होने के कारण

1. एस्ट्रोजन की कमी

Advertisment

वजाइना का नॉरमल पीएच 4 से 5 होता है। परंतु पीरियड्स के दौरान वजाइना का पीएच ज्यादा एसिडिक नहीं होता। पीरियड्स के समय एस्ट्रोजन की मात्रा भी कम होती है।  ऐसे में बैक्टीरिया को इस वातावरण में ग्रोथ का मौका मिल जाता है। इस एरिया का एसिड नॉर्मली बैक्टीरिया को ग्रोथ का मौका नहीं देता, परंतु पीरियड्स में एसिड का कम होना बैक्टीरिया को पनपने का मौका देता है, जिससे की यूटीआई के चांसेस बढ़ जाते हैं। 

2. फ्लूइड बढ़ना

पीरियड के समय मॉइश्चर ज्यादा बढ़ जाता है। बार-बार उस एरिया में फ्लूइड आने से बैक्टीरिया को बढ़ने का मौका मिल जाता है। साथ ही साथ फीमेल हाइजीन प्रोडक्ट्स के द्वारा भी बैक्टीरिया यूरीनरी ट्रैक्ट में घुस सकता है। मेंस्ट्रूअल अब्जॉर्बेंट प्रोडक्ट को ज्यादा देर तक रखना और फ्रिक्वेंटली चेंज ना करना भी बैक्टीरिया बढ़ने का एक कारण हो सकता है। हमेशा पीरियड्स के दौरान अपना मेंस्ट्रूअल अब्जॉर्बेंट प्रोडक्ट कुछ घंटों में फ्रिक्वेंटली बदलते रहें। 

3. हार्मोन में चेंज

पीरियड्स के दौरान हार्मोंस में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को मिलता है इन्हीं  हार्मोन में बदलाव की वजह से एस्ट्रोजन लेवल कम हो जाता है। एस्ट्रोजन का लेवल कम होने के कारण बैक्टीरिया को बढ़ने का वातावरण मिल जाता है। इसलिए पीरियड्स के समय यूटीआई का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। यदि आपको यूटीआई के लक्षण दिखते हैं तो तुरंत किसी डॉक्टर से सलाह ले। यूटीआई को कभी भी नजरअंदाज ना करें।

Advertisment

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

Periods UTI पीरियड्स यूटीआई