Advertisment

Sex & Bleeding: जाने सेक्स के दौरान और बाद में ब्लीडिंग होने के क्या कारण हैं?

कई बार स्थिति आपके लिए चिंताजनक हो सकती है क्योंकि सेक्स के बाद आपको ब्लीडिंग हो सकती है। इसके कई कारण हो सकते हैं। आइये आज इसके बारे में जानते हैं कि क्या सेक्स के बाद ब्लीडिंग होना सामान्य बात है-

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Bleeding After Sex(BabyJoyjoy)

(Image Credit: BabyJoyjoy)

Reasons Of Bleeding During And After Sex: सेक्स को हमेशा आनंद से जोड़कर देखा जाता है और इसमें कुछ गलत भी नहीं है हम अपने रिलेशन में सेक्स को इसलिए शामिल करते हैं ताकि हमारा रिश्ता अच्छा हो और एक दूसरे के करीब आएं। इसके साथ ही दोनों में बॉन्ड पैदा हो लेकिन कही बार स्थिति आपके लिए चिंताजनक हो सकती है क्योंकि सेक्स के बाद आपको ब्लीडिंग हो सकती है। इसके कई कारण हो सकते हैं। इसके लिए आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए या नहीं यह इसके लक्षणों से तय होता है। आइये आज इसके बारे में जानते हैं कि क्या सेक्स के बाद ब्लीडिंग होना सामान्य बात है-

Advertisment

सेक्स के बाद ब्लीडिंग नॉर्मल है अगर उसकी मात्रा बहुत कम है और ऐसा आपको कभी-कभी हो रहा है। वहीं अगर बहुत ज्यादा भारी ब्लीडिंग हो रही है और आपको ऐसा बार-बार हो रहा है तो आपको एक बार डॉक्टर से संपर्क कर लेना चाहिए क्योंकि यह किसी समस्या का संकेत हो सकती है। इसके लिए आपको मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत है। आइये इसके कारण जानते हैं-

जानें सेक्स के दौरान और बाद में ब्लीडिंग होने के क्या कारण हैं?

वजाइनल ड्राइनेस (Vaginal Dryness)

Advertisment

वजाइनल ड्राइनेस के कारण भी आपको सेक्स के बाद ब्लीडिंग हो सकती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब आप पेनिट्रेटिव सेक्स करते हैं। उस दौरान फ्रिक्शन पैदा होती है और वजाइना में लुब्रिकेशन की कमी होती है। इसके कारण सेंसिटिव वजाइनल टिशु टूट सकते हैं जिसके वजह से ऐसा हो सकता है। इसके कारण आपको सेक्स के दौरान दर्द और असहजता भी महसूस हो सकती है। वजाइनल ड्राइनेस के बहुत सारे कारण हो सकते हैं जैसे हार्मोंस में उतार-चढ़ाव, कीमोथेरेपी, एस्ट्रोजन लेवल में कमी और मेनोपॉज आदि। इसलिए आपको हमेशा सेक्स करने से पहले लुब्रिकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए और फोरप्ले को जरूर शामिल करना चाहिए।

हार्मोनल बर्थ कंट्रोल (Hormonal Birth Control)

हार्मोनल बर्थ कंट्रोल का सेवन करने से आपके हार्मोन में उतार चढ़ाव आने लगता है, खासकर estrogen और प्रोगैस्टरॉन। इनके कारण आप प्रेग्नेंट नहीं होते हैं और आपको बहुत सारे साइड इफेक्ट्स भी दिखाई देते हैं। इसका आपके सेक्स ड्राइव पर भी असर पड़ता है जिसके कारण Libido में कमी हो सकती है। इसके अलावा वजाइना में ड्राइनेस, खारिश या फिर सूजन भी महसूस हो सकती है। इन सब की वजह से सेक्स के दौरान या फिर बाद में ब्लीडिंग हो सकती है। ऐसा खासतौर पर तब होता है जब आप पहली बार बर्थ कंट्रोल का इस्तेमाल करना शुरू करते हैं। आपकी बॉडी कुछ समय बाद इसके अनुकूल हो जाती है तो बाद में ब्लीडिंग बंद भी हो सकती है।

Advertisment

सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer)

सर्वाइकल कैंसर और ब्लडिंग का भी आपस में संबंध हो सकता है। यह कैंसर cervix के अलग-अलग हिस्सों में हो सकता है।पहले के चरणों में इसके लक्षण नहीं दिखाई देते हैं जिसके कारण इसके बारे में पता लगाना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसके कारण भी आपको सेक्स के दौरान या फिर बाद में ब्लीडिंग हो सकती है इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे ट्यूमर जो इन्फ्लेमेशन। 

सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इनफेक्शन (STIs)

Advertisment

सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इनफेक्शन के कारण भी आपको ब्लीडिंग हो सकती है।  Verywell Health के अनुसार, "हर एसटीआई के अपने लक्षण होते हैं लेकिन इन्फेक्शन के दौरान होने वाली इन्फ्लेमेशन के कारण वेजाइनल ब्लीडिंग हो सकती है'। ऐसे बहुत सारे एसटीआई इंफेक्शन है जैसे क्लैमाइडिया, गोनोरिया, और जेनिटल हर्पीज़ आदि। STI से बचने के लिए आपको सेक्स के दौरान प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करना चाहिए और खुद को वैक्सीनेशन करवाना बहुत जरूरी है। पार्टनर के साथ सेक्स करने से पहले आपको उसकी सेक्सुअल हिस्ट्री जानना बहुत जरूरी है। आपको अगर कोई भी ऐसा लक्षण दिखाई देता है तो आपको तुरंत हेल्थ केयर प्रोवाइडर के साथ संपर्क करने की जरूरत है।

सेक्स के दौरान और बाद में बिल्डिंग चिंता का कारण हो सकती है। इसके लिए आपको अपने लक्षणों को पहचानना होगा। अगर आपको बहुत ज्यादा और बार-बार ब्लीडिंग हो रही है तो आपको हेल्थ केयर प्रोवाइडर से एक बार जरूर मिल लेना चाहिए क्योंकि यह किसी अन्य बीमारी का भी संकेत हो सकती है। इसे कभी भी नजरअंदाज मत करें। अगर आप सही समय पर ट्रीटमेंट शुरू कर देते हैं तो आप जल्दी ठीक हो सकते हैं और इसके लक्षणों पर काबू पा सकते हैं।

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vaginal Dryness sex LIbido STIS Reasons Of Bleeding During And After Sex Hormonal Birth Control
Advertisment