Drinking Water: खड़े होकर पीते हैं पानी तो आज ही हो जाएँ सतर्क

हैल्थ: हम सभी को पता है कि पानी का हमारे जीवन में क्या महत्व है। हमारा शरीर भी आधा पानी से ही बना हुआ है और हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए भी हमे पानी की ही जरूरत पड़ती है। जाने अधिक इस ब्लॉग में -

author-image
Muskan Isha
New Update
d

Side Effects Of Drinking Water While Standing ( Image Credit : Times Of India)

DrinkingWater: हम सभी को पता है कि पानी का हमारे जीवन में क्या महत्व है। हमारा शरीर भी आधा पानी से ही बना हुआ है और हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए भी हमें पानी की ही जरूरत पड़ती है। डॉक्टर्स द्वारा भी यह सलाह दी जाती है कि हमें 6-8 ग्लास पानी का सेवन जरूर से जरूर करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा और हम अनेक प्रकार के रोगों से बचे रहेंगे। शरीर में जब पानी की कमी हो जाती है तो इंसान को बहुत सारी बीमारियों का सामना करना पड़ता है और उन्हें कमजोरी भी होने लगती है। शरीर में पानी की कमी होने को डिहाइड्रेशन भी कहते हैं। पानी हमारे लिए और हमारे शरीर के लिए अमृत समान है लेकिन क्या आप जानते हैं कि पानी पीने का भी एक सही तरीका और ढंग होता जो अगर हम फॉलो ना करें तो पानी पीना हमारे शरीर के लिए नुकसान का भी कारण बन सकता है। तो आइए यह जानते हैं कि खड़े होकर पानी पीने से हमे क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।

जानिए खड़े होकर पानी पीने से कौन से नुकसान होते हैं

1. पाचन में हो सकती है दिक्कत 

Advertisment

जब हम खड़े होकर पानी पी रहे होते हैं तो पानी बहुत जल्द ही फूड पाइप से डायरेक्ट पेट के सबसे नीचे वाले हिस्से में पहुंच जाती है और इसके कारण पेट की दीवारों पर ज्यादा दवाब बढ़ जाता है जो कि बिलकुल भी अच्छा नहीं होता और इसे डाइजेशन प्रोसेस में दिक्कत आने लग जाती है और खाना ढंग से पचता नहीं साथ ही साथ बदहजमी हो जाती है।

2. फेफड़ों को पहुंचाता है नुकसान

खड़े होकर अगर हम पानी पीते है तो हमारे शरीर को सही ढंग से पोषक तत्वों का लाभ नहीं मिल पाता है और पानी तेज रफ्तार से हमारे सिस्टम से होकर गुजरता हैं जो कि हानिकारक साबित हो सकता है साथ ही साथ इसकी वजह से हमारे हार्ट और फेफड़ों दोनो को भी हानि पहुंचती है क्योंकि जब हम खड़े होकर जल का सेवन करते हैं तो विंड पाइप और फूड पाइप में मोजूद ऑक्सीजन सप्लाई रूक जाती है।

3. किडनी के लिए भी नुकसानदायक

जब भी हम खड़े होकर पानी का सेवन करते हैं तो पानी बहुत ही तेज़ी से हमारे शरीर के अंदर जाता है जिससे की पानी फिल्टर भी नही हो पाता है और पानी के साथ-साथ कई तरह की अशुद्धियां भी हमारे शरीर में आ जाती हैं जो कि किडनी के लिए बहुत बड़ा खतरा साबित होता है और इसके कारण आपको यूरीनरी ट्रैक्ट से रिलेटेड समस्या होने की सम्भावना बढ़ जाती है।

4. घुटने में दर्द का कारण

Advertisment

जब भी आप खड़े होकर पानी पीते हैं तो पानी डायरेक्ट आपके घुटनो तक पहुंच जाता है और घुटनो में जाकर जमा हो जाता है साथ ही साथ पानी के जम जाने का असर आपके घुटनो पर पड़ता है और यही कारण भी हो सकता है जिसके कारण कि आपके घुटनो में दर्द होता हो।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।