Drinking Water: हम सभी को पता है कि पानी का हमारे जीवन में क्या महत्व है। हमारा शरीर भी आधा पानी से ही बना हुआ है और हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए भी हमें पानी की ही जरूरत पड़ती है। डॉक्टर्स द्वारा भी यह सलाह दी जाती है कि हमें 6-8 ग्लास पानी का सेवन जरूर से जरूर करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा और हम अनेक प्रकार के रोगों से बचे रहेंगे। शरीर में जब पानी की कमी हो जाती है तो इंसान को बहुत सारी बीमारियों का सामना करना पड़ता है और उन्हें कमजोरी भी होने लगती है। शरीर में पानी की कमी होने को डिहाइड्रेशन भी कहते हैं। पानी हमारे लिए और हमारे शरीर के लिए अमृत समान है लेकिन क्या आप जानते हैं कि पानी पीने का भी एक सही तरीका और ढंग होता जो अगर हम फॉलो ना करें तो पानी पीना हमारे शरीर के लिए नुकसान का भी कारण बन सकता है। तो आइए यह जानते हैं कि खड़े होकर पानी पीने से हमे क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।
जानिए खड़े होकर पानी पीने से कौन से नुकसान होते हैं
1. पाचन में हो सकती है दिक्कत
जब हम खड़े होकर पानी पी रहे होते हैं तो पानी बहुत जल्द ही फूड पाइप से डायरेक्ट पेट के सबसे नीचे वाले हिस्से में पहुंच जाती है और इसके कारण पेट की दीवारों पर ज्यादा दवाब बढ़ जाता है जो कि बिलकुल भी अच्छा नहीं होता और इसे डाइजेशन प्रोसेस में दिक्कत आने लग जाती है और खाना ढंग से पचता नहीं साथ ही साथ बदहजमी हो जाती है।
2. फेफड़ों को पहुंचाता है नुकसान
खड़े होकर अगर हम पानी पीते है तो हमारे शरीर को सही ढंग से पोषक तत्वों का लाभ नहीं मिल पाता है और पानी तेज रफ्तार से हमारे सिस्टम से होकर गुजरता हैं जो कि हानिकारक साबित हो सकता है साथ ही साथ इसकी वजह से हमारे हार्ट और फेफड़ों दोनो को भी हानि पहुंचती है क्योंकि जब हम खड़े होकर जल का सेवन करते हैं तो विंड पाइप और फूड पाइप में मोजूद ऑक्सीजन सप्लाई रूक जाती है।
3. किडनी के लिए भी नुकसानदायक
जब भी हम खड़े होकर पानी का सेवन करते हैं तो पानी बहुत ही तेज़ी से हमारे शरीर के अंदर जाता है जिससे की पानी फिल्टर भी नही हो पाता है और पानी के साथ-साथ कई तरह की अशुद्धियां भी हमारे शरीर में आ जाती हैं जो कि किडनी के लिए बहुत बड़ा खतरा साबित होता है और इसके कारण आपको यूरीनरी ट्रैक्ट से रिलेटेड समस्या होने की सम्भावना बढ़ जाती है।
4. घुटने में दर्द का कारण
जब भी आप खड़े होकर पानी पीते हैं तो पानी डायरेक्ट आपके घुटनो तक पहुंच जाता है और घुटनो में जाकर जमा हो जाता है साथ ही साथ पानी के जम जाने का असर आपके घुटनो पर पड़ता है और यही कारण भी हो सकता है जिसके कारण कि आपके घुटनो में दर्द होता हो।
चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।