Advertisment

Skincare For Wedding Day: स्किनकेयर मिस्टेक दुल्हन के लिए बन सकती है आफत

author-image
New Update
tips for oilfree skin

आज हम आपको होने वाली दुल्हन यानि ब्राइड टू बी के स्किनकेयर के जुडी कुछ बातें बताएँगे। कैसे किसी भी ब्राइड को अपने शादी से कुछ महीने पहले से ही आने स्किनकेयर और सेल्फ केयर के लिए समय निकाल लेना चाहिए। और बात करेंगे ऐसे स्किन केयर मिस्टेक की जो ब्राइड टू बी की लिए बन सकती है आफत।  

Advertisment

Skincare For Wedding Day: स्किनकेयर मिस्टेक दुल्हन के लिए बन सकती है आफत 

प्री-वेडिंग डाइट और फिटनेस प्लान की तरह दुल्‍हन को प्री-वेडिंग स्किन केयर रूटीन अपनाने के लिए पहले से ही तैयार रहना चाहिए, ताकि पहले से ही हेल्‍दी और ग्लोइंग त्वचा पाई जा सके। इस रूटीन को शादी के कुछ महीने पहले से अपनाना शुरू कर देना चाहिए। ब्‍यूटी के लिए कुछ बेसिक प्री-वेडिंग टिप्स को फॉलो किए बिना दुल्हन के लिए शादी की तैयारी अधूरी होती है। 

1. Trying New Products

Advertisment

केमिकल पीलिंग से लेकर माइक्रो नीडलिंग,फेसिअल और क्या कुछ नहीं, यह सभी स्किनकेयर की मेन एलेमेन्ट माने जाते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि यह काफी मुश्किल भरा भी हो सकता है और कहीं -कहीं पर आपके चेहरे को इससे रिएक्शन भी हो सकता है।  हालाँकि, इन दिनों यह काफी ट्रेंड में हैं, जैसे बोटॉक्स वगैरह। वाकई में यह काफी बेनेफिशियल होते है, लेकिन हमें यह बात भी समझनी होगी कि हर किसी की स्किन अलग होती है और न्यू प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट का स्किन पर भी अलग असर होता है। इसीलिए कोशिश करें कि शादी के कुछ महीने पहले किसी भी नए प्रोडक्ट का इस्तेमाल या कोई नया ट्रीटमेंट अपने फेस या बॉडी पर न करें। इससे आपको कोई ऐलर्जी या पिम्पल होने का खतरा होता है।      

2. Too Much Skincare 

अगर आप इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहे स्किन केयर रूटीन के वीडियो की तरह अपने फेस का ख्याल नहीं रख पाती, या आपको कोई नार्मल डेली वाला रूटीन नहीं है; तो इसमें पैनिक होने की कोई जरुरत नहीं है। ब्राइड टू बी का मतलब यह नहीं की आप अपने फेस को अचानक ही किसी अनजाने से स्किनकेयर रूटीन में बाँध दें। आपको समझना पड़ेगा कि आपके स्किन को किस चीज़ की जरुरत है और उसके बाद इस आप आपके स्किन के अनुसार  प्रोडक्ट चुन पाएंगे।    इसीलिए ब्राइड होने के नाते अचानक से स्किन केयर में न उलझे और खास कर किसी भी वीडियो से प्रेरित होकर अपना स्किनकेयर न करें। 

3. Over Exfoliating

हम सभी यह जानते हैं कि एक ब्राइड-टू-बी को अपने शादी कि दिन कि लिए ग्लोइंग और चमकदार चेहरे की चाहत होती है। इसके लिए वो कम से कम 6 से 3 महीने पहले से ही पार्लर कि चक्कर काटने लगती हैं, ताकि उनको अपने शादी के दिन बेदाग़ और खूबसूरत चेहरा मिल सके। यहाँ उनसे एक गलती हो जाती है कि वे अपने चेहरे को साफ़ और ग्लोइंग बनाने के लिए उसे ओवर एक्सफोलिएट कर देते हैं। याद रखें की आपका चेहरे और उस्सकी स्किन काफी सेंसेटिव होती है। बहुत ज्यादा स्क्रब और एक्सफोलिएंट इस्तेमाल करने से आपके चेहरे को नुक्सान पहुँच सकता है।   

marriage Skincare young brides Skincare For Wedding Day couple
Advertisment