Advertisment

Role-Play In Sex: सेक्स लाइफ में 'मजा' बढ़ाने के लिए रोल प्ले को करें ट्राई

यह एक तरह की इरॉटिक गेम है जिसमें आपकी तरफ से किसी दूसरे व्यक्ति की नकल की जाती है। इसमें आप सिर्फ उस व्यक्ति की एक्टिंग भी कर सकते हैं लेकिन कुछ लोग इसे ज्यादा मजेदार बनाने के लिए अपने रोल के हिसाब से कपड़े, मेकअप और चीजों को भी अडॉप्ट करते हैं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Role Play

(Image Credit: POPxo)

Things About Role Playing In Sex: सेक्स सिर्फ पेनिट्रेशन तक सीमित नहीं है। इसमें बहुत सारी चीजें शामिल हैं जिन्हें एक्सप्लोर करना, उनके बारे में जानना और ट्राई करना बहुत जरूरी है ताकि आपका सेक्स में रोमांस बना रहे। अगर आप वहीं पार्टनर के साथ पेनिट्रेशन सेक्स करेंगे, इससे आपको भी मजा नहीं आएगा और पार्टनर भी एंजॉय नहीं करेगा। इससे आप दोनों के बीच में दूरियां भी आ सकती हैं। आपका रिश्ता कमजोर भी होने लग सकता है तो आज हम एक ऐसी चीज की बात करेंगे जिससे आप अपने सेक्शुअल एक्सपीरियंस को बढ़ा सकते हैं, वो है रोल प्ले तो चलिए जानते हैं कि रोल प्ले क्या होता है?

Advertisment

सेक्स लाइफ में 'मजा' बढ़ाने के लिए रोल प्ले को करें ट्राई 

रोल प्ले का मतलब क्या है?

यह एक तरह की इरॉटिक गेम है जिसमें आपकी तरफ से किसी दूसरे व्यक्ति की नकल की जाती है। इसमें आप सिर्फ उस व्यक्ति की एक्टिंग भी कर सकते हैं लेकिन कुछ लोग इसे ज्यादा मजेदार बनाने के लिए अपने रोल के हिसाब से कपड़े, मेकअप और चीजों को भी अडॉप्ट करते हैं। यह आपके रिश्ते में रोमांस और ताजगी देने का काम कर सकते हैं।

Advertisment

रोल प्ले के समय किन बातों का रखें ध्यान

खुद को जानें

सबसे पहले आपको अपनी फैंटेसी (Fantasy) के बारे में जानना होगा कि आपको क्या अच्छा लगता है? क्या चीज आपके लिए काम करती है? इसलिए आपको बेसिक से शुरुआत करना चाहिए। आप पहले टेक्स्ट से भी शुरुआत कर सकते हैं कि जैसे आप एक दूसरे के साथ उस कैरेक्टर की तरह बात कर सकते हैं। आपको ज्यादा ताम-झाम करने की जरूरत नहीं है। धीरे-धीरे जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा तब आप अन्य चीजें भी ट्राई कर सकते हैं।

Advertisment

एक दूसरे से बातचीत करें

रोल प्ले के दौरान आप जो भी कैरेक्टर प्ले करना चाहते हैं, इसके बारे में अपने पार्टनर से बारे में जरूर बात करें। आप उन्हें अपनी सेक्सुअल फैंटेसी के बारे में बताएं और उनके बारे में भी जानने की कोशिश करें। आप अलग-अलग सिनेरियस को भी ट्राई कर सकते हैं जैसे टीचर-स्टूडेंट और पुलिस ऑफिसर आदि।  

सेफ शब्दों का इस्तेमाल

Advertisment

रोल प्ले के दौरान आपको कुछ ऐसे शब्दों को जरूर याद रखना चाहिए जिस पर आप दोनों सहमत हैं और आप उन्हें कब इस्तेमाल करेंगे, जब आपको कुछ अच्छा नहीं लग रहा है या आप खतरा महसूस कर रहे हैं। इससे पार्टनर को एक सिग्नल पहुंचता है कि वो जो भी कर रहा है, अब वहां उसे रुकने की जरूरत है। इससे आप अपनी लिमिट को बताते हैं कि अब यहां पर आप अनकंफरटेबल महसूस कर रहे हैं या फिर आपको पेन हो रहा है। इससे आगे आप नहीं बर्दाश्त कर सकते। ज्यादातर सेफ शब्दों का इस्तेमाल BDSM के दौरान किया जाता है।

कंसेंट का होना जरूरी

रोल प्ले के दौरान आप दोनों के बीच में कंसेंट का होना जरूरी नहीं है। अगर दोनों में एक भी पार्टनर किसी भी सिनेरियो में कंफर्टेबल नहीं है या वो उसे पसंद नहीं है तो पार्टनर को उसे नहीं करना चाहिए।  इसके साथ ही आपको यह समझने की जरूरत नहीं है कि पार्टनर की न में ही हां होती है। यह एक्टिविटीज आप दोनों अपना मूड अच्छा करने के लिए कर रहे हैं लेकिन अगर आप किसी के साथ जबरदस्ती करेंगे तो इससे माहौल पर भी असर पड़ेगा और आपको इतना मजा भी नहीं आएगा।

Advertisment

माहौल पैदा करें

इसके बाद एक कंफर्टेबल माहौल पैदा करने की जरूरत है जिसमें आप दोनों सेफ महसूस कर सके। सबसे पहले आप जो भी रोल प्ले करने वाले हैं, उसके अनुसार खुद को ड्रेस कर सकते हैं। आप टूल या फिर प्रॉप भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको लोकेशन भी ध्यान में रखनी चाहिए, जहां पर आपको अच्छा महसूस हो। इसके साथ ही आपका मूड बूस्ट हो जाए और आपके प्ले के साथ मैच करें।

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

sex Role Playing In Sex BDSM Fantasy
Advertisment