Advertisment

Sapiosexual: आख़िर क्या है यह टर्म, कैसे पहचाने इसके लक्षण

ब्लॉग | हैल्थ: यह एक ऐसी टर्म है जिसमें आप किसी व्यक्ति के शरीर से ज़्यादा उसके दिमाग़ से प्रभावित होते हैं। यह भी एक सेक्शूअल ऑरीएंटेशन है यह शब्द लैटिन भाषा के सेपीयन से लिया गया है जिसका अर्थ है बुद्धिमान।

author-image
Rajveer Kaur
Sep 08, 2023 17:00 IST
Sapiosexual

Sapiosexual (Image Credit - THE OH COLLECTIVE)

Sapiosexuality: आज भी हमें सिर्फ़ यह ही सिखाया जाता है कि मर्द का आकर्षण औरत की तरफ़ होता है और औरत का मर्द के साथ लेकिन यह अधूरा सच है। एक टर्म है sexual orientation जिसका मतलब है आप किस व्यक्ति की तरफ़ आकर्षित होते हैं इसमें सेम सेक्स और जेंडर भी शामिल होता हैं लेकिन यह उस व्यक्ति के विपरीत भी हो सकता है। 

Advertisment

सेक्स और जेंडर में क्या अंतर है? 

Sex में हमारे शरीर के Biological Attributes शामिल हैं वहीं ज़ेंडर में समाज की बनाई हुई भूमिकाओं, व्यवहारों को शामिल किया गया है

आख़िर क्या है यह टर्म, कैसे पहचाने इसके लक्षण 

क्या है इस टर्म का मतलब? 

Advertisment

यह एक ऐसी टर्म है जिसमें आप किसी व्यक्ति के शरीर से ज़्यादा उसके दिमाग़ से प्रभावित होते हैं। यह भी एक सेक्शूअल ऑरीएंटेशन है। अगर कोई व्यक्ति इस कैटेगरी में शामिल है तब वह सामने वाले व्यक्ति के शरीर से पहले उसके दिमाग़ या बुद्धि से प्रभावित होगा।

कहाँ से लिया गया है इस शब्द को

यह शब्द लैटिन भाषा के सेपीयन से लिया गया है जिसका अर्थ है बुद्धिमान।  

कैसे पहचाने आप या आपका पार्टनर Sapiosexual तो नहीं?

  • Intelligence is the Key

    सेपियोसेक्सुअल व्यक्ति किसी की तरफ आकर्षित उनका रंग-रूप, हेयर, आखें या शरीर देखकर नही होते हैं यह देखते हैं वह व्यक्ति कितना स्मार्ट और बुद्धिमान है। उनका आकर्षण सामने वाले व्यक्ति के दिमाग से होता है। 
  • डीप कन्वर्सेशन अच्छी लगती है (Deep Conversation)

    Sapiosexual लोगों को स्मॉल talk पसंद नहीं है इन्हें ज्यादा देर तक बातें करना अच्छा लगता है।
  • डिबेटिंग (Debating)

    इन लोगों को डिबेट करना ज्यादा अच्छा लगता है। अगर कोई व्यक्ति डिबेटिंग के लिए चनौती देता है तो इसका मतलब  Sepiosexual आकर्षण में आ रहा है। 
  • नई चीजें और स्किल्स सीखना अच्छा लगता है

    Sepiosexual नई चीज और स्किल की तलाश में रहते हैं। Sepiosexual लोग रिलेशन में भी ऐसे लोगों की तरफ ज्यादा आकर्षित होते है जिनमें कुछ नया सीखने का जुनून हो।
  • लोगों के बारे में जानना अच्छा लगता है।

    Sapiosexual व्यक्ति को लोगों को बारे में जानना अच्छा लगता है। उनके साथ बात करना, समय बिताना बहुत ही रोचक लगता है। यह ऐसी चीजों को ज्यादा मायने देते हैं।
  • Intellect

    आम व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति में सुंदरता, व्यवहार, चाल-चलन, आदतें देखता है लेकिन सेपूसेक्सुअल देखता है उस व्यक्ति का  बौद्धिकता देखता है।
#sapiosexual
Advertisment