What Precautions Should Be Taken During Period Sex: पीरियड सेक्स के बारे में अभी भी इस तरीके से सोचा जाता है कि शायद इसे नहीं कर सकते हैं लेकिन यह सच्चाई नहीं। अगर आप कंफर्टेबल हैं तो पीरियड के दौरान सेक्सुअल एक्टिविटी करने में कुछ भी गलत नहीं है। यह प्रक्रिया ख़राब हो सकती है लेकिन इसके फायदे भी बहुत हैं जैसे ऐंठन से राहत मिल सकती है, सेक्स ड्राइव बढ़ जाती है, ब्लड नेचुरल लुब्रिकेंट की तरह काम करता है इसलिए आपको आर्टिफिशियल लुब्रिकेंट की जरूरत नहीं पड़ती है। इस दौरान आपको पूरी जानकारी होनी भी बहुत जरूरी है। चलिए हम आपको कुछ सावधानियां बताते हैं, जिन्हें आपको पीरियड सेक्स के दौरान रखना चाहिए-
Period Sex में किन सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए?
प्रोटेक्शन को मत भूलिए
अब बहुत लोग ऐसा सोचते हैं कि पीरियड के दौरान सेक्स करने से शायद प्रेगनेंसी नहीं हो सकती है। इसलिए हम प्रोटेक्शन को अवॉयड कर सकते हैं लेकिन यह गलतफहमी है। हर व्यक्ति के साइकिल की लेंथ अलग होती है और कई बार तारीख आगे पीछे भी हो जाती है। इसलिए आपको कंडोम का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इससे आप अनचाई प्रेगनेंसी से भी बच सकते हैं और साथ ही STI का भी खतरा कम होगा। पीरियड सेक्स के दौरान सिर्फ आप ही STI के कांटेक्ट में नहीं आ सकते हैं बल्कि आपके पार्टनर को भी यह हो सकता है
Menstrual Disc को चुनें
आप पीरियड सेक्स के दौरान मेंस्ट्रूअल डिस्क को चुन सकते हैं। यह आपके लिए सेफ ऑप्शन हो सकता है जिससे आप सहज तरीके से सेक्स कर सकते हैं। यह प्लास्टिक या सिलिकॉन से बनी होती है। इसका इस्तेमाल आप बार-बार कर सकते हैं। यह आपके पीरियड ब्लड को इकट्ठा करने में मदद करती है। सेक्स के तुरंत बाद आप इसको खाली कर दें। इसके साथ अन्य किसी भी तरीके का प्रोडक्ट जैसे मेंस्ट्रूअल कप या टैम्पोन को हटाना सुनिश्चित करें।
Shower में ट्राई करें
पीरियड के दिनों में आपको शावर सेक्स को ट्राई करना चाहिए। इससे आपको मेस का कोई झंझट नहीं रहेगा। इससे आप सहजता के साथ बिना किसी स्ट्रेस के सेक्स को एंजॉय कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपको बाथरूम में स्लिप होने का डर है तो आपको स्थिरता के लिए मैट का इस्तेमाल करना चाहिए। कुछ लोगों को वजाइनल ड्राइनेस की समस्या हो जाती है, इसलिए आपको lube को इस्तेमाल करना चाहिए।
पार्टनर के साथ खुलकर बात करें
आपको पार्टनर के साथ खुलकर बात करनी चाहिए। इससे आपके बीच में comfortable माहौल पैदा होगा। उनकी चिंताओं के बारे में बात करना और डाउट्स को क्लियर करना बहुत जरूरी है। आप उनसे पूछे कि आप कैसे महसूस करते हैं। इसके साथ ही उनसे अपने विचार शेयर करें। कोई भी सेक्सुअल एक्टिविटी करते समय आप दोनों के बीच में सहमति होना बहुत जरूरी है. अगर पार्टनर किसी भी तरह कंफर्टेबल महसूस नहीं कर रहा है तब आपको रुक जाना चाहिए। इस पूरे प्रोसेस के दौरान आप पार्टनर के साथ बने रहें।
साफ-सफाई का ध्यान रखें
पीरियड सेक्स आपके लिए बहुत ज्यादा खराब हो सकता है। इसलिए आपको साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए। आप डार्क कलर के तौलिए को पास रखें जिससे आप अपनी शीट को गंदे होने से बचा सकते हैं। इसके साथ ही damp Cloth या Wet wipes को अपने पास रखें ताकि आप साथ-साथ spill को साफ कर सकें।
Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।