Advertisment

Safer Sex: सेक्स के दौरान सुरक्षा का ध्यान का रखना क्यों है जरूरी?

आपके यौन संबंध किसी एक पार्टनर के साथ है या फिर एक से ज्यादा लेकिन सेफ्टी को कभी भी इग्नोर नहीं करना चाहिए। ऐसे में आपको STI जैसी बीमारियों के साथ भुगतना पड़ सकता है और अनचाही प्रेगनेंसी भी हो सकती है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Safer Sex

(Image Credit: BBC)

Why We Should Do Safer Sex?: सेक्स को एंजॉय करने के साथ-साथ आपको सुरक्षा का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आपके यौन संबंध किसी एक पार्टनर के साथ है या फिर एक से ज्यादा लेकिन सेफ्टी को कभी भी इग्नोर नहीं करना चाहिए। ऐसे में आपको STI जैसी बीमारियों के साथ भुगतना पड़ सकता है और अनचाही प्रेगनेंसी भी हो सकती है। बहुत सारे लोग सेफ सेक्स को ज्यादा महत्वता नहीं देते हैं। उन्हें प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करना अच्छा नहीं लगता है या फिर उन्हें लगता है कि इससे हमारे प्लेजर कम हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं है। अगर आप प्रोटेक्शन के साथ सेक्स करते हैं तो इससे आपको कोई चिंता नहीं रहती है और आप खुलकर अपने पार्टनर के साथ यौन अनुभवों का आनंद ले सकते हैं-

Advertisment

सेक्स के दौरान सुरक्षा का ध्यान का रखना क्यों है जरूरी?

STI से बच सकते हैं 

सबसे बड़ी बात अगर आप सेफ सेक्स करते हैं तो आप सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इनफेक्शन से बच सकते हैं। यह एक ऐसा इंफेक्शन है जो तब फैलता है जब आप किसी के साथ शारीरिक रूप से संपर्क बनाते हैं जैसे ओरल, एनल और वेजाइनल सेक्स। यह पुरुष और महिलाओं दोनों को लिए हो सकता है। इसलिए आपको सेक्स करते समय प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करना चाहिए। प्रोटेक्शन के लिए आप कंडोम (Condom) या डेंटल डैम (Dental Dam) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको रेगुलर STI टेस्ट भी करवाना चाहिए क्योंकि इसके कारण गोनोरिया, एचआईवी, क्लेमाइडिया और हेपेटाइटिस बी आदि हो सकते हैं। 

Advertisment

अनचाही प्रेग्नेंसी का कम खतरा 

अगर आप दोनों पार्टनर्स सेफ सेक्स करते हैं तो आप अनचाही प्रेगनेंसी (Unwanted Pregnancy)से बच सकते हैं। यह ऐसी प्रेगनेंसी होती है जिसके लिए आप तैयार होते और न ही आपने कुछ भी प्लान नहीं किया होता है। इससे आपका स्ट्रेस बहुत बढ़ सकता है। महिलाओं पर इसका असर बहुत पड़ता है। अनचाही प्रेगनेंसी को झेलना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है इसलिए आपको प्रोटेक्शन को कभी भी इग्नोर नहीं करना चाहिए ,कई बार आप प्रोटेक्शन इस्तेमाल भी करते हैं लेकिन वो भी फेल हो जाती है। इसके कारण भी आप प्रेग्नेंट हो सजते हैं। आपको एक बार हेल्थ केयर प्रोवाइडर से जरूर मिलना चाहिए और कांट्रेसेप्टिव्स के बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए ताकि आपको ऐसी स्थिति के साथ भुगतना मत पड़े। 

अच्छी सेक्सुअल हेल्थ 

Advertisment

सेक्सुअल एक्टिविटीज को अच्छे से एंजॉय करने के लिए आपको सेफ सेक्स करना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे आपकी सेक्सुअल हेल्थ (Sexual Health)अच्छी रहेगी। अगर आप प्रोटेक्शन इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपको सेक्सुअल ट्रांसमिटेड इनफेक्शन जैसी बीमारियों से गुजरना पड़ सकता है। इसके साथ ही आपकी मेंटल हेल्थ पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है। इसके लिए आपका पार्टनर से साथ खुलकर बात करनी चाहिए। अगर वह प्रोटेक्शन इस्तेमाल करने के लिए मना कर रहे हैं तो आपको खुद प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करना चाहिए। अपना रेगुलर STI संबंधित टेस्ट करवाना चाहिए। 

PID से बच सकते हैं 

सेक्स के दौरान प्रोटेक्शन ना इस्तेमाल करने से 'पेल्विक इंफ्लेमेटरी इन्फेक्शन' भी हो सकता है। यह एक ऐसा इंफेक्शन है जिसमें बैक्टीरिया वजाइना से आपके यूटेरस, फैलोपियन ट्यूब या ओवरसीज तक फैल जाता है जिसके कारण इन्फ्लेमेशन होती है। इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे अगर आप सेफ सेक्स नहीं करते हैं, एक से ज्यादा पार्टनर है या आपको STI है। इसलिए आपको कभी भी सेक्स के दौरान प्रोटेक्शन इस्तेमाल करते समय ढील नहीं करनी चाहिए और हमेशा कंडोम या डेंटल डैम का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके साथ ही रेगुलरली हेल्थ केयर प्रोवाइडर से मिलना चाहिए और एचपीवी खिलाफ टीकाकरण जरूर करवाना चाहिए।

Advertisment

Sexual Assualt से बच सकते हैं

जब दोनों पार्टनर्स सहमति के साथ सेक्स के दौरान प्रोटेक्शन इस्तेमाल करते हैं तब आप जान पाते हैं कि आपका पार्टनर आपके लिए ईमानदार है। वह आपकी मेंटल और फिजिकल के लिए सही है और ऐसे में सेक्सुअल असाल्ट के चांसेस भी कम होते हैं। कई बार ऐसा होता है कि पार्टनर इसलिए भी प्रोटेक्शन से मना कर रहा होता है क्योंकि वो आपके साथ कुछ गलत करना चाहता है, आप कभी भी उसे पार्टनर के साथ सेक्स करने के लिए हां मत करें जो प्रोटेक्शन के लिए मना कर रहा है। यह एक रेड फ्लैग है और आपको इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि सेक्सुअल एब्यूज आपको ऐसे घाव दे सकते हैं जिन्हें भरने में बहुत समय लग सकता है। 

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

condom sexual health STI PID Safer Sex Do Safer Sex
Advertisment