5 Hobbies That Every Woman Must Have To Feel Refreshed And Rejuvenated: जब हम हॉबी टर्म को सुनते हैं तब हमारे दिमाग में पेंटिंग, जर्नलिंग, म्यूजिक सुनना या फिर दोस्तों के साथ कई बार घूमने जाना आता है। इस बात में कोई शक नहीं है कि हम सब अलग है और हमारी हॉबीज भी एक जैसी नहीं होती है। अगर हम एक रिसेंट ट्रेंड की बात की करें तो उसके मुताबिक हमारे पास पांच हॉबीज होनी चाहिए। इन हॉबीज को फॉलो करने से हमारे जीवन में एक बैलेंस आता है जिससे हम एक कुशल जिंदगी की तरफ बढ़ते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसे आप अपनी हॉबीज को पांच कैटिगरीज में बांट सकते हैं और आप अपनी जिंदगी में खुशियां ला सकते हैं।
महिलाएं ये 5 Hobbies जरूर करें अपने जवीन में शामिल
Side Pocket Money
पैसे किस अच्छे नहीं लगते हैं और कौन नहीं चाहता है कि वो अपनी में इनकम के साथ कुछ एक्स्ट्रा पैसे भी कमाएं। आप कोई ऐसी हो भी चुन सकते हैं या फिर अपनी ही किसी हॉबी के साथ पैसा कमा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर हम समझे अगर आप नए-नए खाने का स्वाद लेते रहते हैं और अलग-अलग रेस्टोरेंट को एक्सप्लोर करते रहते हैं तो आप अपना एक vlog या फिर Blog शुरू कर सकते हैं। अगर आपको तस्वीरें खींचना अच्छा लगता है तो आप उन तस्वीरों को बहुत सारी वेबसाइट पर बेच सकते हैं। इसकी मदद से आप पैसा कमा सकते हैं।
Creativity
क्रिएटिविटी हमारी जिंदगी का एक और हिस्सा है। हम सब किसी न किसी तरीके से क्रिएटिव होते ही हैं। क्रिएटिव होने का संबंध इस बात से नहीं है कि आप क्या करते हैं या आप क्या है। अगर आपको पेंटिंग, राइटिंग या कोई भी क्रिएटिव हॉबी है तो यह है आपकी wellbeing के लिए बहुत अच्छी चीज है। इस बात को मेडिकल तरीके से प्रूफ किया गया है कि क्रिएटिविटी आपकी मेंटल हेल्थ के लिए बहुत अच्छी चीज है।
Physical Activity
हमारी बॉडी व्हीकल की तरह डिजाइन की गई है।।अगर व्हीकल को ज्यादा समय तक मूव न किया जाए तो उसका इंजन खराब हो सकता है। ऐसा ही हम ह्यूमंस के साथ होता है। हमारी बॉडी मूव करने के लिए बनी होती है। हमारी Wellbeing के लिए यह बहुत जरूरी है कि हम कोई ऐसी हॉबी ढूंढे जो हमें एक्टिव रखें लेकिन इस दौरान हमें रोजाना एफर्ट्स करने होंगे और धैर्य भी रखना होगा। आप इस बात को याद रखें की आप एक दिन में Rome नहीं बना सकते हैं. आपको खुद में बदलाव देखने में समान लग सकता है लेकिन इससे आप अपनी जिंदगी में एक बड़ा अन्तर ला सकते हैं।
Reading
किताबों को पढ़ने को बहुत ही बोरिंग माना जाता है और बहुत सारे लोग इसका शौक भी नहीं रखते हैं। इसके साथ ही इसे हॉबी भी नहीं माना जाता है। हमें ऐसी हॉबी ढूंढना बहुत जरूरी है जिससे हमारा दिमाग स्मार्ट बने या फिर हमारे दिमाग को नई चीजों को सीखने के लिए Challange करें। यह जरूरी नहीं कि सिर्फ रीडिंग के साथ ही आप ऐसा कर सकते हैं। आप कोई और ऐसी हॉबी भी ढूंढ सकते हैं जिससे आप अपनी नॉलेज को बढ़ा सकते हैं। आप ऐसे लोगों के साथ मिलना जुलना शुरू कर सकते हैं जिन्हें वो चीज पता है और आपको नहीं पता है। इसके साथ ही आप TedX देखना भी शुरू कर सकते हैं। यह एक हमेशा चलने वाली प्रक्रिया है और इसका फायदा हम सबको होता है।
Socially Active
हम सबको अपने पास लोगों का होना बहुत पसंद है। इसके बहुत सारे कारण हो सकते हैं। इसलिए हमें कुछ ऐसे स्किल सीखने चाहिए जिससे हम ज्यादा लोगों के साथ मिलजुल सके. आपको ऐसी गेम या कम्युनिटी को चुन सकते हैं जिनमें आप वॉलिंटियर कर सकते हैं। आप एक अच्छी सोशल लाइफ बिल्ड कर सकते हैं। आप बहुत सारी यादें इकट्ठा कर सकते हैं और दूसरों के साथ एक अच्छा मजबूत और लंबा चलने वाला रिलेशन भी स्थापित कर सकते हैं। लोगों के बीच थोड़ा सा ज्यादा मिलना जुलना हमारे लिए बिल्कुल भी बुरी बात नहीं है और इससे आप अपने दिल का भी ख्याल रख सकते हैं।