Are Women Always Looking For A Man To Provide Everything: शुरुआत से देखा जाए तो महिलाएं घर पर रहकर काम करती थीं और पुरुष बाहर जाकर काम करते थे। ऐसे ही लोगों की सोच बन गई कि महिलाएं पैसे नहीं कमा सकती क्योंकि यह काम सिर्फ पुरुषों का है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. यह सिर्फ जिम्मेदारियों का एक बटवारा था। आज की महिला को किसी पुरुष की जरूरत नहीं है क्योंकि वो अपने लिए कमा सकती है। आज हम 21वीं सदी में रह रहे हैं लेकिन फिर भी हम इस बात पर विश्वास करते हैं कि महिला को अपनी सभी जरूरतों के लिए पुरुषों के ऊपर निर्भर होना पड़ता है। क्या आर्थिक स्वतंत्रता सिर्फ पुरुषों के लिए है? आज की हम इस वीडियो में बात करेंगे कि पैसे कमाने से महिलाओं के पास क्या ताकतें आती हैं-
क्या अभी भी पैसों के लिए महिलाओं को पुरषों की जरूरत पड़ती है?
Make Your Own Decions
जब महिलाएं खुद कमाना शुरू करती हैं तो इससे वो अपने फैसले खुद ले सकती हैं। इसके लिए उन्हें किसी के कंट्रोल में रहने की जरूरत नहीं है। इससे आप अपनी च्वाइस को खुद बना सकते हैं कि आप अपनी लाइफ में क्या चाहते हैं जैसे आप अपनी पसंद की लड़के के साथ शादी कर सकते हैं, अपना बिजनेस खोल सकते हैं, सोलो ट्रैवल कर सकते हैं, लग्जरी चीज खरीद सकते हैं और हायर स्टडी कर सकते हैं क्योंकि यह आपका पैसा है और आप इसे जैसे चाहे वैसे इस्तेमाल कर सकती हैं।
The Power To Say No
जब आपके पास पैसा आता है तब आपके पास वो पावर भी आती है कि आप दूसरों को मना कर सकते हैं। आपको हर उसे चीज के लिए हां नहीं कहना पड़ता है जो आपकी इच्छा के खिलाफ है। अब कुछ महिलाएं रिलेशनशिप में इसलिए मना नहीं कर पाती क्योंकि वह फाइनेंशली इंडिपेंडेंट नहीं होती है। लेकिन जब आप पास पैसा है तब आप उस टॉक्सिक रिश्ते में निकलने से बिल्कुल भी घबराएंगे। जब आप पैसे के लिए किसी दूसरे पर निर्भर होते हैं चाहे वो आपका पति है या फिर पिता तब आपको उनके हिसाब से जिंदगी को व्यतीत करना पड़ता है और उन बातों के लिए भी सहमत होना पड़ता है जो आपकी वैल्यू के खिलाफ है।
To Be A Gold Winner Instead Of Gold Digger
सदियों से महिलाओं को गोल्ड डिगर कहा जाता है क्योंकि पुरुष तो कभी गोल्ड डिगर हो ही नहीं सकते चाहे वो महिलाओं से दहेज मांगते हैं। अब समय आ गया है कि महिलाएं इस Narrative को चेंज करें और गोल्ड डिगर से गोल्ड विनर बन जाए। जब आप पैसा कमाना शुरू करेगी तब आप सिर्फ अपनी जरूरत का ख्याल नहीं रख पाएंगे बल्कि आप अपने पति को भी सपोर्ट कर पाएंगे या फिर अगर आपकी शादी नहीं हुई है तो आप अपने परिवार को भी आर्थिक मदद दे सकती हैं। जो लोग महिलाओं को गोल्ड डिगर कहते हैं उनके चेहरे पर भी एक तमाचा होगा।
Independence
पैसा कमाने से आप आत्मनिर्भर हो सकती हैं। आपके पिता के पैसे या फिर पति के पैसे पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा या फिर कोई आपको यह नहीं कहेगा कि अमीर लड़के से शादी कर लो। अगर आपके माता-पिता ने भी आपको पैसे की अहमियत नहीं बताई है तो वो पेरेंटिंग में फेल हो चुके हैं क्योंकि पैसे से सिर्फ आप अपनी मनपसंद चीज नहीं खरीद सकते बल्कि अपनी जिंदगी की लीडर बन सकते हैं।