Horny Before Period: अगर पीरियड्स के दौरान आप भी हॉर्नी फील करते हैं तो आपको खुद को जज करने या फिर शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है। यह बिल्कुल नॉर्मल चीज है। ऐसी बहुत सारी स्टडीज बताती है कि आपका सेक्सुअल ड्राइव ओवुलेशन पीरियड्स के दौरान बढ़ जाता है जो आपके पीरियड्स के दो हफ्ते पहले से हो सकता है। ओवुलेशन पीरियड पीरियड्स के 14 दिन पहले होता है। हारमोंस का इसमें बहुत बड़ा रोल होता है और लेकिन हॉर्मन अलग हो सकते हैं। मेंस्ट्रूअल साइकिल में आपके हार्मोन फ्लकचुएट करते हैं जिसका मतलब है कि पूरे महीने आपकी सेक्स ड्राइव फ्लकचुएट करती रहती है।
क्या पीरियड से पहले आप भी हॉर्नी महसूस करते हैं?
क्या आपने कभी नोटिस किया है कि पीरियड्स के हफ्ते बाद आप बहुत ज्यादा एनर्जेटिक फील करते हैं? आपकी स्किन भी ग्लो करने लग जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपका एस्ट्रोजन हार्मोन बढ़ने लग जाता है और 14वें दिन पर वह अपने सबसे पीक पर होता है। इसके साथ ही टेस्टोस्टेरोन भी थोड़ा-थोड़ा बढ़ता है जिसके कारण आपकी सेक्सुअल डिजायर भी बढ़ती है।
हर महीने मेंस्ट्रूअल साइकिल के मिडिल में एलएच हार्मोनऔर एस्ट्रोजन हाई होना की वजह से ओवुलेशन होता है। इस प्रक्रिया में आपका एग रिलीज होता है। मेंस्ट्रूअल साइकिल में यह ऐसा पॉइंट होता है जब आपकी बॉडी फर्टाइल होती है जिसका मतलब है कि आपकी बॉडी आपको सेक्स करने के लिए इंडिकेशन दे रही है। आप आम दिनों के मुकाबले इन दोनों ज्यादा सेक्स के लिए उतावले हो सकते हैं।
पीरियड्स के दिनों में क्यों हॉर्नी फील करते हैं?
पीरियड्स के दिनों में भी हम हॉर्नी फील करते हैं। इसका कारण यह है कि प्रेग्नेंट होने के कम चांस होते हैं, जिसके कारण हमारे अंदर सेफ्टी की एक सेंस आ जाती है। इसके कारण हमारे अंदर हमारे सेक्सुअल ड्राइव बढ़ जाती है और हम ज्यादा सेक्स की तरफ ध्यान देने लग जाते हैं।
दूसरा कारण यह भी है कि जिन महिलाओं को क्रैंप्स, मूड स्विंग और माइग्रेन होता है वो भी पीरियड सेक्स प्रेफर करती है। इससे इन सबसे राहत मिलती है। अगर आप पीरियड सेक्सको पहल दे रहे हैं तो आपकी सेक्स ड्राइव बढ़ती है। ऐसे आगे चलता रहता है।
इस बात को याद रखें कि साइकिल के दौरान हॉर्नी फील करने का कोई भी सही या गलत तरीका नहीं होता है। आप पीरियड के पहले ,दौरान और बाद में हॉर्नी फील कर सकते हैं। इसमें कोई शर्म की बात नहीं है। यह नेचुरल प्रोसेस है। आप वो कर सकते हैं जो आपको सही लगता है।
Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।