Safe Sexting Tips: आप पार्टनर के साथ नहीं रहते हैं लेकिन आप उनको कुछ सेक्सी फोटोस शेयर करते हैं और आपको यह डर रहता है कि मेरी फोटोस लीक न हो जाए या फिर कोई उन्हें कोई और देख मत ले। ऐसी बातें दिमाग में बहुत आती रहती हैं। इसके कारण आप सेक्सटिंग से डरते रहते हैं आईए आज इन सभी बातों को डिस्कस करते हैं और जानते हैं कि कैसे आप सेफ सेक्सटिंग कर सकते हैं-
Sexting क्या है?
सेक्सटिंग की अगर हम बात करें तो यह सेक्स और टेक्सटिंग का एक कांबिनेशन है जिसमें हम अपने पार्टनर को सेक्सुअली टेक्स्ट, फोटोस और वीडियो किसी भी डिजिटल डिवाइस के माध्यम से भेजते हैं।
यह एक सिंपल सेक्सी टेक्स्ट, फोटो या वीडियो भी हो सकती है। सेक्सटिंग को लोग अपनी सेक्सुअल लाइफ को स्पाइस करने के लिए करते हैं लेकिन आपको इसलिए तस्वीरें भेजने की जरूरत नहीं है कि आप रिलेशनशिप में उन पर विश्वास करते हैं।
सेफ सेक्सटिंग करने के लिए अपनाएं ये कुछ टिप्स
1. Consent: सेक्सटिंग के लिए सबसे जरूरी बात के आप दोनों लोगों के बीच में कंसेंट जरूर होनी चाहिए। यह कंसेंट वीडियो टेक्स्ट या फिर इमेज के लिए हो सकती है क्योंकि कोई भी व्यक्ति अपनी गैलरी में ऐसी कोई तस्वीर नहीं चाहता है। इसलिए आप इस बारे में पार्टनर से कंसेंट जरूर मांगे चाहे आप तस्वीर भेज रहे हैं या मंगवा रहे हैं।
2. Start Slowely: आप धीरे-धीरे चीजों को शुरू करें। पहले अपने पार्टनर के साथ एक कम्युनिकेशन स्थापित करें जिससे आपके पार्टनर को यह इंडिकेशन मिल जाए कि आप उनके साथ कन्वर्सेशन के लिए तैयार है या फिर वो आपके लिए कन्वर्सेशन या सेक्सटिंग के लिए रेडी है।
3. Don't Reveal Face Until You're Comfortable: सेक्सटिंग में अपना चेहरा तब तक मत दिखाएं जब तक आप कंफर्टेबल नहीं महसूस करते हैं। अगर आप 1% भी घबरा रहे हैं, आपको डर लग रहा है या आपके मन में किसी तरह का कोई डाउट है तब आप अपना चेहरा किसी को मत भेजें।
4. Prioritize Your Comfort Zone: आपका कंफर्ट होना बहुत जरूरी है। आप किसी के प्रेशर या दबाव में आकर ऐसा मत करें। किसी के उपर सेक्सटिंग के लिए प्रेशर डालना किसी तरीके से भी सेक्सी नहीं है। अगर कोई सेक्सटिंग के लिए कंफर्टेबल नहीं है या उन्हें यह सही नहीं लग रहा है तो आप प्रेशर मत डालें। इसके साथ ही उनके साथ जबरदस्ती या उन्हें मैनिपुलेट मत करें और उनकी चॉइस को रिस्पेक्ट करें।
5. Protect Your Phone/Gallery: आप अपने फोन और गैलरी को पासवर्ड से प्रोटेक्ट करके रखें क्योंकि आप नहीं चाहते हैं कि कोई भी आपकी गैलरी को चेक करें या फिर वो आपकी पर्सनल तस्वीर या वीडियो को देखें।
6. You Can Delete The Data: आप सेक्सटिंग के बाद सारा डाटा डिलीट भी कर सकते हैं। आपकी बहुत सारे ऐसे एप्स भी मिल जाएंगे जिससे आप डाटा डिलीट कर सकते हैं।
7. No Golden Rule: सेक्सटिंग का कोई गोल्डन रूल नहीं है। आप सेक्सटिंग करते-करते हुए बीच में भी रुक भी सकते हैं जैसे आपको लग रहा है कि आप कंफर्टेबल महसूस नहीं कर रहे हैं या फिर आप आगे कंटिन्यू नहीं करना चाहते हैं।
अगर कोई आपके साथ सेक्सटिंग कर रहा है तो बेशक उसे आप पर ट्रस्ट है तभी वह आपके साथ यह सब कुछ कर रहा है। उनके ट्रस्ट तोड़ने की गलती कभी मत करें। इसके साथ ही उनका सेक्सट कभी भी फॉरवर्ड मत करें। अगर आप किसी के वीडियो फोटो या फिर टेक्स्ट बिना उनकी कंसेंट के किसी और व्यक्ति को भेज रहे हैं तो यह एक लीगल ऑफेंस है। इससे आपको जेल हो सकती है।