Visiting a Gynecologist For The First Time Ask These Question: क्या आप भी गायनेकोलॉजिस्ट से मिलना चाहते हैं लेकिन मन में काफी सारे सवाल हैं जैसे, डॉक्टर मेरा वजाइना देखेंगे और मुझे प्यूबिक हेयर शेव करने पड़ेंगे। इसके अलावा क्या डॉक्टर मेरे वजाइना में हाथ डालकर चेक करेंगे और ब्रेस्ट एग्जामिनेशन के लिए ब्रेस्ट को टच किया जाएगा? असलियत में ऐसा कुछ भी नहीं है। आपको गायनेकोलॉजिस्ट से मिलने से पहले ऑकवर्ड या स्ट्रेस महसूस करने की जरूरत नहीं है। अगर आपका गायनेकोलॉजिस्ट आपको जज कर रहा है तो आपको टेंशन लेने की बजाय उसे बदलने की जरूरत है।
पहली बार जा रहे हैं गायनेकोलॉजिस्ट के पास, पूछें ये सवाल
गायनेकोलॉजिस्ट से सवाल पूछने के लिए आप पहले उन्हें एनालाइज कीजिए और अपनी बॉडी को समझिए।
पीरियड से सम्बन्धित ये सवाल पूछिए
पीरियड से संबंधित आप ऐसे सवाल पूछ सकते हैं जैसे कि क्या पीरियड में देरी होना नॉर्मल है? मेंस्ट्रुअल कप और टैम्पून का इस्तेमाल करना करना सेफ है? कितनी ब्लीडिंग नॉर्मल है? ज्यादा क्रैंप्स, ब्रेस्ट सोरनेस और सिर दर्द के क्या कारण हो सकते हैं? क्या यह पीएमएस प्रक्रिया का पार्ट है या कुछ और। पीसीओडी, पीसीओएस और हार्मोनल डिसऑर्डर्स क्या होते हैं?
सेक्स से रिलेटेड ये सवाल पूछिए
ऑर्गेज्म क्यों नहीं होता? क्या इसमें कुछ गलत है? पीरियड में सेक्स करना कितना सेफ है? क्या सेक्स पेनफुल हो सकता है? पीरियड्स के कुछ समय बाद सेक्स करने से प्रेगनेंसी के चांसेस कम हो जाते हैं? आप सेक्स इच्छा क्यों नहीं होती? सेक्सुअल डिजायर्स जैसे लिबिडो के बारे में बात कीजिए। प्रेगनेंसी को अवॉयड कैसे किया जा सकता है? कौनसा कांट्रेसेप्टिव्स मेथड सेफ है और कैसे इनका इस्तेमाल करना है? अनप्रोटेक्टेड सेक्स करने से क्या हो सकता है? कितने वीक के बाद पता चलता है कि आप प्रेग्नेंट है? यौन हिस्ट्री के बारे में पूछ सकते हैं। सेक्स के दौरान वेजाइनल ड्राइनेस क्या होती है? वैक्सिंग के बाद क्या सच में सेक्स के लिए रुकना चाहिए?
वजाइनल डिसचार्ज से संबंधित सवाल भी जरूर पूछने चाहिए
जननांगों को अच्छे से साफ करना कितना जरुरी हैं? क्या कोई स्पेसिफिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल वजाइना को क्लीन करने के लिए करना चाहिए? क्या वहां पर खुजली हो रही है? क्या कोई फ़ाउल स्मेल आ रही है जो नॉर्मल स्मेल से अलग है? डिस्चार्ज का कलर क्या होना चाहिए? हर रोज कितना डिस्चार्ज होना चाहिए अपने प्यूबिक हेयर को शेव, ट्रिम और वैक्स करना सेफ है?
ब्रेस्ट संबंधित सवाल भी जरूर पूछिए
ब्रेस्ट पर बाल होना नॉर्मल है एयर ब्रेस्ट साइज क्या होना चाहिए इसको लेकर कन्फ्यूज्ड है। निपल्स का नार्मल कलर क्या है? ब्रेस्ट का सेल्फ एग्जामिनेशन कैसे किया जा सकता है? ब्रेस्ट कैंसर के क्या-क्या रिस्क है? कैसे ब्रेस्ट कैंसर को एग्जामिन किया जा सकता है और कितना जल्दी आपको इसे करना चाहिए? क्या रात को ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर की संभावना बढ़ जाती है ? ब्रेस्ट में लंप्स होने का क्या मतलब है? ब्रेस्ट में से कोई डिस्चार्ज भी हो रहा है? ब्रेस्ट में कोई एब्नार्मल पेन एक्सपीरियंस कर रहे हैं? पीरियड्स के दौरान ज्यादा ब्रेस्ट पेन होने का क्या कारण है?
ऐसे सवाल आप पहली बार गायनेकोलॉजिस्ट से जाते समय पूछ सकते हैं। इससे आपको मदद भी मिल सकती हैं और बॉडी को जानने को भी मिलेगा।
इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।