Respect: दूसरों से रिस्पेक्ट पाने के लिए करें ये 5 काम

रिस्पेक्ट और इज्ज़त हमारे समाज में बहुत ज़रूरी है। इस समाज में हम सब एक-दूसरे को इज्ज़त और सम्मान देते हैं। जो दूसरों को इज्ज़त नहीं देता, उससे कोई प्यार नहीं करता और उसे किसी से रिस्पेक्ट भी नहीं मिलती।

author-image
Mandie Panesar
New Update
Respect (Pinterest).png

5 Things You Should Do To Gain Respect (Image Credit: Pinterest)

5 Things You Should Do To Gain Respect: रिस्पेक्ट और इज्ज़त हमारे समाज में बहुत ज़रूरी है। इस समाज में हम सब एक-दूसरे को इज्ज़त और सम्मान देते हैं। जो दूसरों को इज्ज़त नहीं देता, उससे कोई प्यार नहीं करता और उसे किसी से रिस्पेक्ट भी नहीं मिलती। अगर आप अपने आस-पास में इज्ज़त कमाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए थोड़ी मेहनत करनी होगी और फिर सब लोग आपकी इज्ज़त करने लगेंगे। 

दूसरों से रिस्पेक्ट पाने के लिए करें ये 5 काम 

Advertisment

हर एक इंसान समाज, परिवार, ऑफिस और रिश्तेदारों में रिस्पेक्ट चाहता है लेकिन किसी ने सच कहा है कि इज्ज़त यानि कि रिस्पेक्ट हमें कमानी पड़ती है। अगर हम समाज में हर किसी से इज्ज़त और सम्मान पाना चाहता हैं तो हमें अपने अंदर कुछ तो बदलाव करने होंगे। हमें सबसे पहले अपने-आप से प्यार और सेल्फ-रिस्पेक्ट की फीलिंग अपने अंदर विकसित करनी होगी, जिससे दूसरे लोग भी हमारी इज्ज़त करेंगे। आइये जानते हैं खास 5 तरीकों के बारे में, जिन्हें अपनाने से लोग हमारी इज्ज़त करेंगे। 

1. दूसरों की रिस्पेक्ट करें 

अगर हम दूसरे लोगों की रिस्पेक्ट करेंगे तो लोग हमारी रिस्पेक्ट ज़रूर करेंगे। अगर हम अपने से कम उम्र वाले या हम से निचले दर्जे वाले लोगों के साथ बतमीज़ी से पेश आएंगे या उनकी बेईज्ज़ती करेंगे तो एक समय पर उनका सब्र भी खत्म हो सकता है और वे हमारे साथ बदतमीज़ी से पेश आ सकते हैं। 

2. अपनी गलती मानें

अपने ऑफिस, घर या दोस्तों में रिस्पेक्ट गेन करने के लिए ज़रूरी है कि जहां हमारी गलती है, वहां हम दूसरों पर इलज़ाम लगाने या फिर गलती मानने से इंकार करने की जगह अपनी गलती को एक्सेप्ट कर लें। याद रखें कि मनुष्य गलती का पुतला है और गलती इंसान से ही होती है। गलती मान लेने से हम छोटे नहीं होंगे, लेकिन हमारे आस-पास के लोग हमारी इज्ज़त ज़रूर करेंगे। 

3. दूसरों की मदद ज़रूरी

Advertisment

जब आप दूसरों को मुसीबत या किसी मुश्किल में पड़े देख कर इग्नोर करने की जगह उस इंसान की मदद करने की कोशिश करेंगे तो वो इंसान बिलकुल आपकी इज्ज़त करना चाहेगा। इसके इलावा जब कोई आपसे मदद मांगने भी आये तो उसे मना न करें, बल्कि आगे होकर उनको सोल्युशन बताएं। अगर आप उनकी मदद न भी कर पाएं तो भी कोशिश ज़रूर करें। 

4. 'ना' कहना सीखें 

कई बार हम सामने वाले के नाराज़ हो जाने के डर से किसी काम के लिए न नहीं कहते, लेकिन जब हम किसी कारण से वो काम पूरा नहीं कर पाते तो हमें शर्मिंदा होना पड़ सकता है। इसलिए बाद में शर्मिंदा या किसी का काम लेट कर देने से अच्छा है कि आप उसके लिए पहले से माफ़ी मांग कर मना कर दें, इससे दूसरे इंसान के मन में आपके लिए इज्ज़त बनी रहेगी। 

5. प्रॉमिसेस को पूरा करें 

याद रखें कि आप जो कहते हैं, जैसा प्रॉमिस करते हैं अगर उसे पूरा नहीं करते तो आपकी क्रेडिबिलिटी कम होती है और सामने वाले इंसान की नज़र में आपकी इज्ज़त भी कम होगी। एक दो बार तो ठीक है, लेकिन अगर ऐसा बार-बार होगा तो वो आपकी इमेज के साथ जुड़ जायेगा और लोग आपके प्रॉमिसेस पर यकीन नहीं कर पाएंगे और जहाँ विश्वास नहीं, वहां इज्ज़त भी नहीं होगी। 

respect रिस्पेक्ट