Things Heard by Single Women in Society: हमारे समाज में शादी को लेकर लोग बहुत ज्यादा ऑबसेस्ड हैं। लाइफ में कोई जितना मर्जी सफल हो जाए लेकिन उसकी असली सक्सेस शादी में ही मानी जाती है। महिलाओं के लिए शादी को लेकर ज्यादा दबाव बनाया जाता है। उनके बारे में ऐसा सोचा जाता है कि पुरुष के बिना महिला की जिंदगी अधूरी हैं। उनके चरित्र के बारे में भी सवाल उठाए जाते हैं कि अगर इन्होंने शादी को नहीं चुना है या फिर सिंगल वूमेन हैं तो जरूर इनके मल्टीप्ल अफेयर हो सकते हैं या फिर कोई लड़का पसंद नहीं करता होगा। आज हम जानेंगे कि सिंगल महिलाओं को किन-किन तानों को सुनना पड़ता हैं-
ताने जो सिंगल महिलाओं को सुनने पड़ते हैं
तुम शादी कब कर रही हो?
महिलाओं को हर जगह खासकर शादियों में यह सवाल अक्सर पूछा जाता है कि बेटा तुम शादी कब कर रही हो? या फिर अगला नंबर तुम्हारा है। अब किसी को इस बात से कोई भी प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए और ना ही यह सवाल किसी को पूछना चाहिए। यह किसी की पर्सनल चॉइस है और आपको बाउंड्रीज को क्रॉस नहीं करना चाहिए। इससे दूसरे व्यक्ति को हर्ट हो सकता है या फिर उसे आपको इस बात के लिए जवाब देना जरूरी नहीं है कि शादी कब करनी है या फिर करनी है या नहीं।
अभी तक सिंगल क्यों हो?
सिंगल रहना एक चॉइस है लेकिन जब महिलाओं की बात आती है तब यह है कंपलसरी हो जाता है कि महिलाओं को शादी करनी है। बचपन से ही महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाती होगी कैसे वह अच्छी बहू या पत्नी बन सकती हैं। अब जो महिला एकल रहने के लिए चुनती हैं तो उसे बहुत बातें सुननी पड़ती हैं। उसे यह पूछा जाता है कि तुम सिंगल क्यों हो? ऐसा जरूरी नहीं है कि इस बात की कोई खास वजह हो और इसका जवाब महिला को देने की जरूरत नहीं है।
अपनी पूरी लाइफ कैसे व्यतीत करोगी
देखिए, महिला को अपनी लाइफ में खुश रहने के लिए किसी भी पुरुष की जरूरत नहीं है। वह अपनी जिंदगी व्यतीत कर सकती हैं। ऐसी बहुत सारी महिलाएं हैं जिन्होंने शादी नहीं की है लेकिन वह अपनी जिंदगी खुशी से व्यतीत कर रही हैं। जो ट्रॉमा और मेंटल स्ट्रेस महिला को शादी में मिलता है, उससे कम मुश्किल जिंदगी तो सिंगल महिलाओं की है। इसलिए आप इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है कि महिला अपनी लाइफ को अकेले कैसे व्यतीत करेगी। वह खुद को हैंडल कर सकती है।
तुम अकेली पड़ जाओगी
किसी के साथ रहते हुए भी अकेलापन महसूस करना ज्यादा खतरनाक है। इसलिए यह बात तो झूठ है कि अगर आप सिंगल हैं तो आप अकेले पड़ जाएंगे। अगर आपको अपनी कंपनी अच्छी लगती है और किसी के साथ की जरूरत की नहीं होती है तो आपको शादी नहीं करनी चाहिए या फिर रिलेशनशिप में आना चाहिए। इसमें किसी को जज करने की बात नहीं है। अगर आप एक टॉक्सिक शादी में है जहां पर आपका पार्टनर आपके साथ होते हुए भी आपको सपोर्ट नहीं करता है और हमेशा नीचा दिखाता है तो उससे अच्छी एक सिंगल वूमेन है जो हर समय में खुद के साथ होती है।
अब तुम्हें अपनी लाइफ में सेटल हो जाना चाहिए
समाज की सोच आज भी यही है कि लाइफ में सेटल होना है तो शादी करनी पड़ेगी लेकिन ऐसा नहीं है। आप बिना शादी के भी सेटल हो सकते हैं। यह हर व्यक्ति के लिए अलग हो सकता है। किसी व्यक्ति के लिए सेटल होना शादी हो सकती है और किसी के लिए नहीं। आप शादी को किसी पर थोप नहीं सकते हैं। इसके साथ ही शादी कोई रूल नहीं है जो हर किसी को फॉलो करना है। यह एक चॉइस है और सबको अपनी चॉइस चुनने का अधिकार है।