Why Is Family Planning Needed? : फैमिली प्लानिंग में कपल मिलकर डिसाइड करते हैं कि उन्हें फ्यूचर में बच्चे कब और कितने करने हैं। यह प्लानिंग एक बच्चे के बाद भी हो सकती है जैसे कि पहले बच्चे के बाद दूसरा बच्चा कब करेंगे।
क्यों है हमें फैमिली प्लानिंग की ज़रूरत
हम फैमिली प्लानिंग में बच्चे प्लान करने बाद पैदा करते हैं तो हमें अपनी 'छोटा परिवार-सुखी परिवार' रखने का मौका मिलता है। इसी के साथ फैमिली प्लानिंग कर के अनवांटेड और गलत समय पर होने वाली प्रेगनेंसी से बचा जा सकता है जिससे देश कि पापुलेशन ग्रोथ पर भी कंट्रोल हो सकता है। इसके अलावा, कंट्रासेप्टिव पिल्स को यूज़ करने से एबॉर्शन या मिसकैरिज की नौबत तक पहुँचने से बचा जा सकता है। आइए आगे हम फैमिली प्लानिंग के दूसरे फायदों के बारे में बात करते हैं।
1. कम से कम कॉम्प्लीकेशन्स
प्रेगनेंसी प्लान करने से प्रेगनेंसी के दौरान होने वाली कॉम्प्लीकेशन्स को कम किया जा सकता है। कई बार औरतों को अपने बॉडी में होने वाली कुछ प्रोब्लेम्स जैसे कि थाइरोइड, BP प्रोब्लेम्स, शुगर या फिर कोई इन्फेक्शन के बारे में पता ही नहीं होता जो कि प्रेगनेंसी के दौरान या बच्चे के जन्म के समय जान का खतरा बन सकतीं हैं। इसलिए कोशिश करें कि प्रेगनेंसी से पहले डॉक्टर से सलाह मशवरा करने के बाद ही किसी डिसिशन पर पहुंचें।
2. हैल्दी शिशु का जन्म
कपल में फैमिली प्लानिंग न होने से कई बार डिलीवरी के समय शिशु की मृत्यु हो जाती है। इसका कोई भी कारन हो सकता है जैसे कि जल्दी-जल्दी बच्चे करना या औरत का शारीरिक और मानसिक तौर से प्रेगनेंसी के लिए त्यार न होना। इसलिए जब तक बच्चे के लिए त्यार न हों, प्रेगनेंसी अवॉयड करें नहीं तो माँ, बच्चे या कई बार दोनों की जान के लिए खतरा हो सकता है।
3. STDs को कम करना
जब आप फैमिली प्लानिंग में बच्चा अवॉयड करने के लिए कंडोम्स का यूज़ करते हैं तो इससे आपको सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिसीसेस(STDs) होने का खतरा कम होता है।
4. अनचाही प्रेगनेंसी से बचाव
फैमिली प्लानिंग के चलते आप जब कंट्रासेप्टिव पिल्स, कॉन्डोम या फिर किसी और तरीके से प्रेगनेंसी रोकते हैं तो आप होने वाली अनचाही प्रेगनेंसी या किसी कम्प्लीकेशन के कारन होने वाले मिसकैरिज से बच सकते हैं। अनचाही प्रेगनेंसी रुकने से एबॉर्शन की नौबत भी नहीं आती।
5. आर्थिक तौर से त्यार
प्रेगनेंसी शुरू होते ही कई दवाईओं का खर्चा और फिर बच्चे के जन्म लेते ही कई तरह के दूसरे खर्च शुरू हो जाते हैं। बच्चे के अच्छे पालन-पोषण के लिए आपको आर्थिक तौर से स्टेबल होने की ज़रूरत है ताकि आने वाला बच्चा आपके लिए नई ख़ुशी लेकर आए ना कि आपको बोझ लगे इसलिए फैमिली प्लानिंग ज़रूरी है।