Advertisment

जानिए Indian Civil Services की इन इंस्पायरिंग औरतों के बारे में

हमारे देश में कई महिलाएं आईएएस ऑफिसर्स हैं। वह लगातार इसके परीक्षा में भी टॉप रैंक पर आई हैं। इतने उच्च पदों पर महिलाओं का कार्यरत रहना बाकी महिलाओं के लिए प्रेरणादायक है। आइये जानते हैं ऐसी ही कुछ महिला आईएएस ऑफिसर्स के बारे में-

author-image
Shruti
New Update
ias pinterest

(Image Credit - Pinterest)

Know About These Inspiring Women In Indian Civil Services: आईएएस यानी कि भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारत में सबसे उच्च सेवाओं में से एक है। साथ ही साथ इसका एग्जाम भी दुनिया के सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है। परंतु आज हमारे देश में भी कई महिलाएं आईएएस ऑफिसर्स हैं। वह लगातार इसके परीक्षा में भी टॉप रैंक पर आई हैं। इस परीक्षा को कंडक्ट करने वाला विभाग, संघ लोक सेवा आयोग भी ऐसे परीक्षाओं में महिलाओं को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता रहा है। साथ ही साथ इस परीक्षा की एप्लीकेशन फी भी महिलाओं के लिए माफ़ कर दी गई है। ऐसे में इतने उच्च पदों पर महिलाओं का कार्यरत रहना भी बाकी महिलाओं के लिए बहुत ही प्रेरणादायक है। आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ महिला आईएएस ऑफिसर्स के बारे में जो कि बाकी महिलाओं के लिए भी एक मिसाल हैं

Advertisment

जानिए भारतीय प्रशासनिक सेवा की इन इंस्पायरिंग औरतों के बारे में

1. सुरभि गौतम

सुरभि गौतम मध्य प्रदेश से आने वाली 2016 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं। इन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए और कई प्रकार के रूरल डेवलपमेंट के लिए भी बहुत कार्य किया है। इनके द्वारा रूरल एरियाज में किए गए कामों ने कई बेहतरीन परिणाम दिए हैं। खास करके हेल्थ, इंफ्रास्ट्रक्चर और एजुकेशन के फील्ड में। साथ ही साथ कई सरकारी स्कीम्स के अच्छे एग्जीक्यूशन में भी इन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जैसे कि स्वच्छ भारत अभियान और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना।

Advertisment

2. सृष्टि जयंत देशमुख

जब हम महिला आईएएस ऑफिसर की बात करते हैं तो उनमें से सबसे पहला नाम सृष्टि जयंत देशमुख का भी आता है। यह एक बहुत ही लोकप्रिय आईएएस ऑफिसर हैं। यह मध्य प्रदेश से आती हैं और इन्होंने 2018 के सिविल सर्विस एग्जाम में पांचवी रैंक हासिल की थी। यह अपने और सिटीजंस के लाइफ को बेहतर बनाने के लिए किए गए कार्यों के लिए जानी जाती हैं। साथ ही साथ इन्होंने सरकार के कई स्कीम्स जैसे कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

3. प्रांजल पाटिल

Advertisment

प्रांजल पाटिल एक ऐसी आईएएस ऑफिसर हैं जिनकी कहानी बहुत ही प्रेरणादायक है। वह पहली विजुअली इंपेयर्ड आईएएस ऑफिसर हैं। इन्होंने कई लोगों को यह प्रेरणा दी है कि कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए और हमेशा जिंदगी में आशा रखनी चाहिए। इन्होंने कभी भी अपनी शारीरिक क्षमताओं को अपने सपनों के बीच में नहीं आने दिया। हर चैलेंज को फाइट करते हुए उन्होंने अपने सपने पूरे किए। साथ ही साथ यह दूसरों के गोल अचीव करने में भी सहायक रही हैं। इन्हें ढेरों पुरस्कार भी मिले हैं जैसे कि एनसीपीईडीपी एमफासिस यूनिवर्सल डिजाइन अवॉर्ड। साथ ही इन्होंने समाज को और बेहतर करने के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।

4. हरि चंदना दसारी

हरि चंदना दसारी 2010 के बैच को बिलॉन्ग करती हैं। यह तेलंगाना से हैं और अपने प्रेरणादाई कार्यों के लिए जानी जाती हैं। इन्होंने समाज के मार्जिनलाइज्ड सेक्शन को बेहतर बनाने में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया है। साथ ही इनको अपने कार्यों के लिए कई अवार्ड भी मिले हैं जैसे कि प्राइम मिनिस्टर्स अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन। साथ ही साथ यह हैदराबाद में ज्वाइंट कलेक्टर भी रही हैं। हैदराबाद में प्लास्टिक रीसाइकलिंग प्रोजेक्ट के लिए ग्रीन रिवॉल्यूशन करने के लिए भी यह काफी लोकप्रिय रही हैं।

5. स्मिता सभरवाल

स्मिता सभरवाल बैच 2001 से हैं और तेलंगाना कैडर में एलोकेट हुई थी। इन्हें ऑफीसर फॉर द पीपल भी कहा जाता है। इन्होंने कई सारी पब्लिक इश्यूज को संभाला है और यह उन्हें सॉल्व करने के लिए जानी जाती हैं। साथ ही साथ स्मृति सभरवाल पहली ऐसी महिला आईएएस ऑफिसर हैं जो कि चीफ मिनिस्टर की पोजीशन भी हेल्ड कर चुकी हैं।

Inspiring Women civil services भारतीय प्रशासनिक सेवा
Advertisment