Advertisment

Financial Mistakes : औरतें बंद करें ये फाइनेंशियल गलतियां करना

आजकल महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुष से कदम से कदम मिलाकर चलती हैं। ऊंचे-ऊंचे पदों पर भी महिलाएं कार्यरत हैं। परंतु कभी-कभी पैसे कमाने के बाद भी वह फाइनेंशली इंडिपेंडेंट नहीं हो पाती।

author-image
Shruti
New Update
Finance

(Image Credit - Freepik)

Women Should Stop Doing These Financial Mistakes : आजकल महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुष से कदम से कदम मिलाकर चलती हैं। ऊंचे-ऊंचे पदों पर भी महिलाएं कार्यरत हैं। परंतु कभी-कभी पैसे कमाने के बाद भी वह फाइनेंशली इंडिपेंडेंट नहीं हो पाती। वह अपने पैसों का डिसीजन या तो अपने जीवनसाथी पर छोड़ देती हैं या इस विषय पर ध्यान नहीं देती। कई बार महिलाओं को अपने फाइनेंस को संभालने का कोई अनुभव भी नहीं होता। ना ही उन्हें कोई बताने वाला होता है। ऐसे में आप कभी भी ना करें यह गलतियां

Advertisment

भूल कर भी ना करें ये फाइनेंशियल गलतियां

1. इन्वेस्ट नहीं करना

महिलाएं अक्सर यह गलती करती हैं कि वह अपने पैसों को सेव तो कर लेती हैं परंतु उन्हें  इन्वेस्ट नहीं करतीं। केवल अपने पैसों को सेव करने से वह आपको महंगाई की मार से नहीं बचा सकता। आपको अपने पैसों को सही स्थान पर इन्वेस्ट भी करना पड़ेगा। अपने गोल्स को पूरा करने के लिए और महंगाई को झेलने के लिए इन्वेस्टमेंट बहुत जरूरी है। आप किसी एक्सपर्ट से इस बारे में सलाह भी ले सकती हैं। 

Advertisment

2. इंश्योरेंस ना लेना

औरतों को एक सही फाइनेंशियल प्लान बनाने के लिए इंश्योरेंस लेना भी अत्यंत जरूरी है। आपकी और आपके प्रिय जनों की सुरक्षा महत्वपूर्ण होती है। कई बार यह देखा जाता है कि महिलाओं का उनके नाम से कोई इंश्योरेंस नहीं होता है। इंश्योरेंस रखना इमरजेंसी के समय आपका फाइनेंशियल बर्डन कम करता है। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि महिलाएं अपनी जरूरत के हिसाब से इंश्योरेंस ले। हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस तो जरूर लें।

3. मेल मेंबर को फाइनेंशियल डिसीजन सौंपना

Advertisment

सदियों से यह चलता आ रहा है कि फाइनेंशियल डिसीजंस घर के पुरूष लेते हैं। परंतु अपने कंप्लीट फाइनेंशियल डिसीजंस को किसी और के हाथ में पूरी तरीके से सौंपना रिस्की हो सकता है। आप अपने गोल और जरूरत को ज्यादा अच्छी तरीके से जानती हैं, ऐसे में जरूरी है कि अपने फाइनेंस का कंट्रोल आप अपने हाथों में ही रखें। 

4. रिटायरमेंट प्लान ना रखना

एक अच्छी और सुरक्षित पोस्ट रिटायरमेंट लाइफ के लिए रिटायरमेंट प्लान रखना अत्यंत आवश्यक है। ज्यादातर औरतें अपने रिटायरमेंट प्लांस को गंभीरता से नहीं लेती। औरतों को कभी-कभी अपने करियर से ब्रेक भी लेना पड़ जाता है जैसे कि मैटरनिटी लीव या फिर कोई मेडिकल इमरजेंसी। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने रिटायरमेंट प्लान को नजरअंदाज ना करें। इस विषय में आप किसी एक्सपर्ट से सलाह भी ले सकती हैं।

Advertisment

5. इंश्योरेंस और इन्वेस्टमेंट को मिक्स करना

कभी-कभी औरतें यह गलती कर देती हैं कि वह अपने इंश्योरेंस और अपने इन्वेस्टमेंट को आपस में मिक्स कर देती हैं। इंश्योरेंस केवल आपकी और आपके फैमिली के फाइनेंशियल जरूरत को पूरा करता है। जबकि इन्वेस्टमेंट आपको अपने पैसों की बढ़ोतरी में मदद करता है। इन दोनों में कंफ्यूज ना हो या इन्हें आपस में मिक्स ना करें।

Financial Mistakes फाइनेंशियल गलतियां
Advertisment