5 Myths About Hair: समाज में हर छोटी से बड़ी चीजों को लेकर एक मिथ है और बहुत से ऐसे भी लोग होते हैं जो इस मिथ पर भरोसा कर लेते हैं और अपना पूरा जीवन उसी के साथ व्यतीत करते हैं क्योंकि ऐसी कई कहने वाली बहुत सी बातें होती हैं जिसे हम अपनी दिनचर्या में जोड़ देते हैं, वैसे ही आज किस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे बालों के बारे में मिथक जो समाज में आमतौर पर प्रचलित हैं।
बालों के बारे में 5 मिथक
1. "बालों के लिए शैंपू ब्रांड के हिसाब से लेना चाहिए"
बालों के लिए शैंपू कभी भी ब्रांड के हिसाब से नहीं लेना चाहिए हमेशा शैंपू को उसके इनग्रेडिएंट्स के हिसाब से लेना चाहिए, जिससे पता चले कि आपके बालों पर क्या सूट कर रहा है केवल बड़े ब्रांड के शैंपू लेने से बाल अच्छे लगे यह जरूरी नहीं है
2. "अपने ग्रे बालों को काटने से वहां पर बहुत से ग्रे बाल आते हैं"
सर्वप्रथम बात की हमें अपने ग्रे बालों को हमेशा स्वीकार करना चाहिए क्योंकि वह हमारी खूबसूरती पर कोई दाग नहीं बनते और इस बात को मानना छोड़ देना चाहिए कि ग्रे बालों को काटने से वहां पर बहुत सारे ग्रे बाल अपने आप आ जाते हैं
3. "बालों को ट्रिम करने से बाल जल्दी लंबे होते हैं"
बालों को ट्रिम करने से बालों की लंबाई पर और बालों की जड़ों में कोई फर्क नहीं पड़ता जिस वजह से बालों के बढ़ने पर उसका कोई असर नहीं है, बालों को ट्रिम करने की वजह से केवल बालों के नीचे दो मुहे बालों का बढ़ना रुक जाता है
4. "रोज शैंपू करने से बाल झड़ने लगते हैं"
शैंपू केवल बालों के जड़ों को साफ करता है, उनका बालों की लंबाई से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है यदि आप ज्यादा केमिकल वाले शैंपू का प्रयोग करते हैं तब इसके बुरे प्रभाव बालों में पढ़ सकते हैं पर रोज शैंपू करने से बालों के झड़ने में कोई फर्क नहीं पड़ता है यह केवल बालों को साफ रखते हैं
5. "स्ट्रेस लेने से बाल जल्दी सफेद हो जाते हैं"
अभी इस विषय में कि स्ट्रेस के कारण बालों के सफेद होने का कोई पुख्ता सबूत नहीं है जिस वजह से यह बोली गई बात अभी भी पूरी तरह सही नहीं है