Advertisment

महिलाएं Intimate Area क्लीन करने के लिए ना करें इन चीज़ों का इस्तेमाल

स्वस्थ रहने लिए पर्सनल हाइजीन बहुत जरुरी हैं। वरना आपको कई सारी बिमारियों का सामना करना पड़ सकता हैं. आज कल हाइजीन से सम्बंधित कई सारे प्रोडक्ट अक्सर आपको बाजार में देखने को मिल जाएगे।

author-image
Khushi Jaiswal
New Update
hygiene (Pinterest).png

Do Not Use These Products To Clean Your Intimate Area (Image Credit: Pinterest)

Do Not Use These Products To Clean Your Intimate Area: स्वस्थ रहने लिए पर्सनल हाइजीन बहुत जरुरी हैं। वरना आपको कई सारी बिमारियों का सामना करना पड़ सकता हैं. आज कल हाइजीन से सम्बंधित कई सारे प्रोडक्ट अक्सर आपको बाजार में देखने को मिल जाएगे। पर क्या आपको पता हैं की अपना प्राइवेट एरिया क्लीन करने के जो प्रोडक्ट बाजार में आपको देखने को मिलते हैं वही आपके योनि स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक हैं। वजाइना और  इंटिमेट एरिया के आस पास कोई भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना आपके लिए कई मुश्किलें खड़ी कर सकता हैं तो आईए जानते हैं की ऐसी  कौनसी चीज़े हैं जिसका  आपको  इंटिमेट एरिया को क्लीन करने के लिए भूल कर भी इस्तमाल नहीं करना हैं।

Advertisment

महिलाएं इंटिमेट एरिया को क्लीन करने के लिए ना करें इन चीज़ों का इस्तेमाल

वजाइना और  इंटिमेट एरिया के आस पास कोई भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना आपके लिए कई मुश्किलें खड़ी कर सकता हैं तो आईए जानते हैं की ऐसी  कौनसी चीज़े हैं जिसका आपको  इंटिमेट एरिया को क्लीन करने के लिए भूल कर भी इस्तमाल नहीं करना हैं।

1. साबुन का प्रयोग 

Advertisment

कई महिलाए अपना इंटिमेट एरिया क्लीन करने के लिए साबुन का प्रयोग करती हैं।  जो वाकई में बहुत हानिकारक हैं क्योंकी इससे आपकी योनी का पीएच लेवल बिगड़ सकता हैं। जिससे आपको कई सारी  तकलीफों का सामना करना पड़ सकता हैं।

2. वजाइनल वाश 

बाजार में आपको इससे सम्बंधित कई सारे प्रोडक्ट अक्सर देखने को मिलेगे यह सारे प्रोडक्ट  आपको इसतमाल नहीं  करना चाहिए क्युकी लंबे समय तक इस्तमाल करने से यह कोई भी एलर्जिक इन्फेक्शन आपके योनी में पैदा कर सकता हैं। जिससे आपका वेजाइना का पीएच  लेवल बिगड़  सकता हैं जो अंत में कई सारी  इन्फेक्शन का द्वार खोलती हैं।

Advertisment

3. परफ्यूम 

आपके योनी का अपना ही एक गंध होता है जो की पीरियड्स के समय बदलती रहती हैं पर एक्सपर्ट्स का मानना हैं की यह स्मेल प्राकृतिक हैं। तो आप अपने योनी या इंटिमेट एरिया में कोई भी सुघंदिदा परफ्यूम, इत्र साबुन आदि लगाने से बचे वरना ये आपके वजाइना के अंदर गंभीर बैक्टीरिया पैदा कर सकता हैं। जो की कई सरे वजाइनल इन्फेक्शन का कारण  बन सकता हैं। 

4. निम्बू या दही 

Advertisment

जी हां आपको युटुब में कई सारे ऐसे घरेलु उपाय मिल जाएगे जिसमे आपको दही या निम्बू का इस्तमाल करने का सुझाव दिया गया होगा और अगर आप ये करते हैं तो रुक जाईए । निम्बू में सिट्रिक एसिड होता हैं जो आपके योनी को नुकसान पंहुचा सकता हैं । वही दही में प्रोबायोटिक्स होता हैं जो की अच्छे बैक्टीरिया के लिए सही है पर इसका इस्तमाल आपके योनी में करना बिलकुल भी सही वचार नहीं हैं ।

5. स्किन लाईटनिंग 

अक्सर आपको ऐसे महिलाए जाएंगी  जो अपने गुप्तांग स्किन के कलर को लेकर बहुत ही असुरक्षित  रहती हैं और उससे लाइट करने के लिए अक्सर कई प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। आपको ये स्वीकार करना होगा की आपके शारीर या आपके गुप्तांग का जो भी रंग है वो पूरी तरह नेचुरल हैं । इसलिए ऐसे कोई भी प्रोडक्ट हमारे सुझाव से न इस्तेमाल करना ही समझदारी होगी।

Advertisment

सूचना: इस आलेख को केवल संपादित किया गया है। मौलिक लेखन ख़ुशी का है।

Intimate Area इंटिमेट एरिया
Advertisment