Skin Care Tips: चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने के 5 आसान तरीके

चेहरे पर अनचाहे बालों की समस्या खासकर महिलाओं के लिए एक संवेदनशील मुद्दा हो सकता है। आइए जानें चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के 5 आसान और असरदार उपाय।

author-image
Udisha Mandal
New Update
Follow These 5 Easy Methods To Remove Unwanted Hair From Face

Photograph: (Pinterest)

Follow These 5 Easy Methods To Remove Unwanted Hair From Face: चेहरे पर उगने वाले अनचाहे बाल कई बार हमारे अंदर के आत्मविश्वास को कम कर सकते हैं और यह हमारी खूबसूरती को भी प्रभावित करते हैं। चेहरे पर अनचाहे बालों की समस्या खासकर महिलाओं के लिए एक संवेदनशील मुद्दा हो सकता है। फेस पर इन बालों के आने के पीछे हार्मोनल बदलाव, थायरॉयड समस्या जैसे कारण हो सकते हैं। हालांकि बाजार में मौजूद कई ट्रीटमेंट्स और प्रोडक्ट्स मदद करते हैं, लेकिन वह काफी महंगे होते है और स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। आइए जानें चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के 5 आसान और असरदार उपाय

Advertisment

चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने के 5 आसान तरीके

1. बेसन और हल्दी का फेस पैक लगाएं

यह चेहरे पर आए अनचाहें बालों को हटाने में मददगार हैं। आप बेसन और हल्दी के साथ थोड़ा सा दूध मिलाकर इसका एक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने पर हल्के हाथों से चेहरे को रगड़ते हुए इसे निकालें।

Advertisment

फायदा

इस पेस्ट का नियमित इस्तेमाल करने से बालों की ग्रोथ धीरे-धीरे कम होती है।

2. शहद और नींबू का मिश्रण लगाएं

Advertisment

आप 2 चम्मच शहद में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर लगभग 15-20 मिनट तक छोड़ दें, उसके बाद गुनगुने पानी से अपने फेस को धोएं। 

फायदा

यह स्किन को क्लीन करता है और आपके चेहरे के बालों को हल्का करता है।

Advertisment

3. चीनी और नींबू का स्क्रब करें

इसे बनाने के लिए आप 2 चम्मच चीनी, 1 चम्मच नींबू का रस और थोड़ा पानी मिलाकर एक स्क्रब तैयार कर लें। इस स्क्रब को अपने चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ें और 15 मिनट बाद धो लें।

फायदा

Advertisment

इस स्क्रब से डेड स्किन हटती है और बालों की ग्रोथ को धीरे-धीरे कम कर देती है।

4. अंडा, कॉर्नफ्लोर और शक्कर का मास्क लगाएं

1 अंडे का सफेद हिस्सा लें उसमें 1 चम्मच कॉर्नफ्लोर और 1 चम्मच चीनी मिलाकर एक मास्क तैयार कर लें। इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद इसे आराम से निकाल लें।

Advertisment

फायदा- 

यह मास्क आपके चेहरे से बालों को वैक्स की तरह निकालता है और स्किन को टाइट करता है।

5. पपीता और हल्दी का पेस्ट फेस पर लगाएं

Advertisment

पका हुआ पपीता लेकर उसे अच्छे से मैश करके उसमें थोड़ी सी हल्दी मिलाकर एक पैक बना लेंं। इस पपीते के पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर कम से कम 15 से 20 मिनट तक रहने दें और चेहरे को साफ पानी से धो लें।

फायदा

पपीता आपके चेहरे के बालों की जड़ों को कमजोर करता है जिससे ग्रोथ कम होती है।

Easy Remove Hair Face