/hindi/media/media_files/CvUBXfyf97uMCtNeQ3am.png)
How To Handle A Selfish Person? (Image Credit: freepik)
How To Handle A Selfish Person? : सेल्फिश या सेल्फ-सेण्टरेड पर्सन खुद पर ही केंद्रित रहता है। वह दूसरों की परवाह नहीं करता बल्कि दूसरों से अपना मतलब निकलवाना अच्छे से जानता है।
अगर आपका पाला पड़ गया है किसी सेल्फिश के साथ तो क्या करें?
हम सब को हमारे आसपास, ऑफिस या फिर घर पर कोई न कोई सेल्फिश व्यक्ति मिल ही जाता है। सेल्फिश पर्सन सिर्फ अपने बारे में ही सोचता है और चाहता है कि कुछ भी हो 'सेंटर ऑफ़ अटेंशन' वह ही हो। उनकी फ़ितरत के बारे में जानते हुए भी हम कुछ नहीं कर सकते। समाज या फॅमिली की मर्यादा के चलते हमें उनके साथ कभी न कभी उठना बैठना ही पड़ता है। तो आइए जानते हैं कि क्या करें हम ऐसा कि वे बात-बात पर आपका फायदा न उठा पाएं।
1. करें अपनी बॉउंड्रीज़ सेट
आप उनको लेकर अपनी सीमाएँ निर्धारित कर लेंगे तो आप अपने हिसाब से उनके साथ बातचीत कर पाएंगे और उन सिचुऎशन्स से भी बच पाएंगे जहाँ वे आपकी एनर्जी या टाइम वेस्ट करवा सकते हैं।
2. कुछ भी पर्सनली न लें
इस बात को हमेशा याद रखें कि आप उनके साथ कैसा भी व्यवहार करें, स्वार्थी लोग अपने स्वार्थ के लिए सबके साथ ही अच्छा या बुरा व्यवहार करते हैं इसलिए उनके किसी भी तरह के बेहेवियर को लेकर चिंतित न हों।
3. उन्हें ज़्यादा अटेंशन न दें
अपने आस पास के स्वार्थी या सेल्फिश व्यक्ति को यह याद दिलाते रहें कि यह दुनिया उनके इर्द-गिर्द नहीं घूमती इसलिए आप उन्हें जो अटेंशन वो चाहते हैं वो आप उन्हें न ही दें।
4. जितना और जब हो सके, उनसे दूर रहें
आपको जब भी मौका मिले, सेल्फिश पर्सन से दूर ही रहें या उन्हें अवॉयड करने की कोशिश करें क्योंकि उनसे बात चीत या मेल जोल बढ़ाने के आमतौर पर नेगेटिव इम्पैक्ट्स ही होते हैं।
5. उन्हें किसी की परवाह नहीं होती
आप इस बात को जितनी जल्दी एक्सेप्ट कर लेंगे आपके लिए उतना ही अच्छा होगा कि सेल्फिश व्यक्ति किसी की परवाह नहीं करता और सिर्फ अपने मतलब से मतलब रखता है। इसलिए आप अपने प्रति सच्चे और ईमानदार रहें और उनके लेवल तक न गिरें।
चाहे कितना भी क्लोज़ रिलेशनशिप हो आपका सेल्फिश पर्सन के साथ, उनसे कुछ दूरी आपको बना कर रखनी ही होगी और मन ही मन यह भी समझना होगा कि उनके चक्कर में आपका काफी बड़ा नुक्सान हो सकता है जिसकी ज़िम्मेदारी आप ही को उठानी पड़ सकती है।