Advertisment

Haircare Tips : गलती से भी ना करें ये चीज़ें गीले बालों के साथ

लाइफ़स्टाइल : आजकल के समय में बालों का टूटना झड़ना बहुत ही आम बात हो गई है जिसके लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट लगाते हैं पर इन सब से हटकर भी हमें अपने बालों का ख्याल रखना चाहिए इसलिए आज हम बताएंगे जिन बालों में ऐसी कौन से कम है जिसे हमें अवॉइड करना चाहिए

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
Hair.png

Things You Should Should Never Do To Wet Hair (image credit - Tangle Teezer).png

Things You Should Never Do To Wet Hair : बहुत से मनुष्य केवल अपने बालों को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं कौन सा हेयर स्टाइल करना है कौन सा शैंपू लगाना है और बालों में कौन सा कलर करना है यह सब उनके लिए बहुत चिंता की बात होती है और आजकल के समय में बालों का टूटना झड़ना बहुत ही आम बात हो गई है जिसके लिए लोग तरह-तरह के शैंपू और तेल लगाते हैं पर इन सब से हटकर भी हमें अपने बालों का ख्याल रखना चाहिए इसलिए आज हम बताएंगे जिन बालों में ऐसी कौन से कम है जिसे हमें अवॉइड करना चाहिए

Advertisment

Haircare Tips : गलती से भी ना करें ये चीज़ें गीले बालों के साथ

1. गीले बालों में कंघी करना

बहुत बार बालों को सुखाने के लिए उसको झाड़कर कंघी करने लगते हैं पर उस समय स्कैल्प हमारा सॉफ्ट हो जाते हैं जिस वजह से बाल आसानी से टूटने लगते हैं इसीलिए हमें व्हाइड दांत कॉमब यानी चौड़े दांत वाले कंगी से अपने बालों को सुलझाना चाहिए या जब बाल थोड़े सुख जाए तब हमें कंगी लगाना चाहिए

Advertisment

2. टाइट हेयरस्टाइल बनाना

कहीं भी जाते समय हेयर स्टाइल बनाना बहुत जरूरी हो जाता है पर गीले बालों में हेयर स्टाइल बनाने से हमारे बाल सूखने के बाद उलझ सकते हैं और उस टाइम टूट भी सकते हैं इसीलिए हमें उस समय बालों को खोलना नहीं चाहिए या हल्के बालों में हेयर स्टाइल बनाना चाहिए टाइड पोनी और जुड़ा बनाने से बालों की टूटने की संभावना बढ़ सकती है

3. अत्यधिक प्रोडक्ट का उसे करना

Advertisment

अत्यधिक प्रोडक्ट लगाना और ज्यादा केमिकल वाले प्रोडक्ट को गीले बालों पर लगाना बालों को ग्रीसी बना सकता है जिससे बालों को धोने के बाद आपका मनचाहा लुक नहीं आता और केमिकल की वजह से बालों को ज्यादा हानी भी पहुंचा सकते हैं इसीलिए प्रोडक्ट को उचित रूप में बालों के अनुसार उपयोग करना चाहिए

4. हिट स्टाइल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना

हिट प्रोडक्ट जैसे हेयर ड्रायर, फेयर करलर और हेयर स्ट्रेटनर हमारे बालों में गीले होने की अवस्था पर इस्तेमाल करने से हमारे बाल और भी डैमेज हो सकते हैं, इसलिए जब बाल पुरी तरह ना सुख जाए तब हमें इनका प्रयोग करना चाहिए या इन सबको इस्तेमाल करने से पहले हीट स्प्रे लगाना चाहिए

5. इलास्टिक रबड़ से बांदना

 इलास्टिक रबड़ का उपयोग करना बालों को और भी खींच सकता है और बाल बांधते वक्त बालो को टाइट कर सकता है जिस वजह से बालों के टूटने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है और बाल डैमेज भी हो सकते हैं और बहुत बार यह भी संभावना होती है कि वह रबर बैंड हमारे बालों में ही फंसकर रह जाए इसलिए हमें इलास्टिक रबर बैंड को अवॉइड करना चाहिए

Haircare Tips Hair हेयरस्टाइल
Advertisment