Advertisment

Relationships Tips: शहरी जिंदगी से रिश्ता कैसे प्रभावित होता है?

आज के समय में काम और अच्छे मौको की तलाश में ज्यादातर लोग शहरों में शिफ्ट हो रहे हैं। चलिए जानते हैं कि कैसे शहरों की जिंदगी का रिश्ते के ऊपर असर पड़ता है?

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Relationship Tips

Effects Of Urban Lifestyle On Relationships: आज के समय में काम और अच्छे मौको की तलाश में ज्यादातर लोग शहरों में शिफ्ट हो रहे हैं। यहां पर यह एक सकारात्मक पहलू है क्योंकि हमें अलग-अलग तरह के लोगों और जगहों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलता है और इसके साथ ही हम अपने कंफर्ट दूर से बाहर निकलते हैं। लेकिन वही पर हमारे रिश्ते के ऊपर भी इन चीजों का बुरा असर पड़ता है। अगर आप अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को मैनेज कर पा रहे हैं तो कोई प्रॉब्लम नहीं होती। वही पर अगर आप बहुत ज्यादा बिजी रहते हैं और आपको खुद के लिए भी समय नहीं मिलता है तो इसका आपके रिश्ते के ऊपर भी असर पड़ सकता है। चलिए जानते हैं कि कैसे शहरों की जिंदगी का रिश्ते के ऊपर असर पड़ता है?

Advertisment

शहरी जिंदगी से रिश्ता कैसे प्रभावित होता है?

एक-दूसरे के लिए कम समय

शहरों की जिंदगी भागदौड़ भरी होती है जिसमें किसी के पास एक-दूसरे के लिए टाइम नहीं होता है। ज्यादातर कपल वर्किंग होते हैं। इसके साथ ही उनके शेड्यूल, इंटरेस्ट या फिर प्राथमिकताएं भी अलग होती हैं जिसके कारण रिश्ते में कठिन माहौल बना रहता है। उन्हें एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का मौका नहीं मिलता है। इसके कारण आपके रिश्ते में दूरियां आ सकती हैं या फिर आपका अपने पार्टनर से मन बोर हो सकता है। इसके साथ ही आपकी शारीरिक ज़रूरतें भी होती हैं। अगर आप मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से खुद को पार्टनर के साथ कनेक्टड महसूस नहीं करते हैं तो आपका उनमें से इंटरेस्ट कम होने लग जाता है।

Advertisment

स्ट्रेस और प्रेशर

शहरी जिंदगी में स्ट्रेस बहुत ज्यादा है। आपके ऊपर बहुत सारे खर्चे होते हैं और अगर आप उनको समय पर पूरा नहीं कर पाते हैं तो इससे आपका स्ट्रेस बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। इसके साथ ही अगर आपको अपने पार्टनर के साथ बातचीत करने का मौका नहीं मिलता है या फिर आप उनके साथ समय व्यतीत नहीं कर पा रहे तो उसके कारण भी आपके ऊपर स्ट्रेस और प्रेशर बना रहता है। आपके पास बातें शेयर करने के लिए कोई नहीं होता है। हर तरफ से आपके ऊपर प्रेशर आ रहा होता है। शहरी जिंदगी में माहौल ऐसा होता है कि कई बार आपके पास स्ट्रेस की कोई ठोस वजह नहीं होती है लेकिन फिर भी आप टेंशन में होते हैं।

बर्नआउट

Advertisment

शहरी जिंदगी में बहुत ज्यादा बिजी रहने के कारण आप बर्नआउट हो जाते हैं। इसके कारण भी आप के रिश्ते के ऊपर बुरा असर पड़ता है। आप में एनर्जी नहीं होती है। इसके कारण आप वर्क लाइफ बैलेंस नहीं कर पाते। पार्टनर की आपके लिए शिकायतें बढ़ती रहती हैं। उन्हें लगता है कि आप उन्हें जानबूझकर समय नहीं दे रहे हैं लेकिन असल में आप मे हिम्मत नहीं होती कि आप उनके लिए कुछ एफर्ट्स कर पाएं। आपके ऊपर काम का बोझ बढ़ता जाता है जिस कारण आपका काम करने का मन नहीं करता है। आप खुद के साथ प्यार करना भूल जाते हैं। आप अपने आप को ही हर चीज के लिए दोष देते हैं। आपको लगता है कि आपके साथ कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है।  इससे पार्टनर भी आपसे दूरी बनाने लग जाता है।

burnout Lifestyle factors Stress Reduction Irregular Lifestyle relationship Stress Management busy lifestyle
Advertisment