Things To Consider Before Reuniting Ex Partner: एक्स के साथ हमारा रिश्ता बड़ा अजीब होता है। हम उसे भूलना भी चाहते हैं लेकिन दूसरे ही पल के लिए वापस जाने का भी ख्याल आता है। एक्स के साथ हमारा रिश्ता जैसे भी टूटा हो लेकिन उसको भूलना आसान नहीं होता है क्योंकि हमने अपना काफी समय उसे दिया होता है। रिश्ते को जोड़ने में ज्यादा समय लगता है लेकिन तोड़ने में कम समय ही लगता है। रिश्ता टूटने की कोई ज्यादा वजह नहीं होती है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितना लंबा अपना रिश्ता चला सकते हैं। चलिए आज हम जानते हैं कि एक्स के साथ रिश्ता जोड़ने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
एक्स के साथ रिश्ता जोड़ने से पहले इन बातो का रखें ध्यान
रिश्ता क्यों टूटा?
एक्स के पास जाने से पहले आपको यह बात सोच लेनी चाहिए कि आपका रिश्ता किस वजह से टूटा था। अब उसके पास जाना सही है या नहीं? क्या आप अपनी भावनाओं में बह रहे हैं या फिर सच में आपके रिश्ते में अभी भी कुछ बचा है कि आप दोबारा से उस रिश्ते को खड़ा कर सकते हैं। आप सिर्फ अपनी भावनाओं के आधार पर फैसला मत बनाएं। आप अपनी सिचुएशन को इवेलुएट करें और तभी आगे बढ़े क्योंकि रिश्ते को दोबारा जोड़ने में खतरा है। एक बार रिश्ते में मूव ऑन होना आसान है लेकिन बार-बार जब आपको वही चोट लगेगी तो आप बहुत ज्यादा टूट जाएंगे।
रेड फ्लैग
एक्स के पास जाने से पहले आपको उसके रेड फ्लैग पहचान बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आप दोबारा से उन्हें नजरअंदाज करेंगे तो आप एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में फिर से फंस जाएंगे। टॉक्सिक रिलेशनशिप में से निकलना आसान नहीं होता है। ऐसे में पार्टनर आपके साथ बुरा भी करता है लेकिन आपको छोड़ता भी नहीं है। अगर पास्ट की सभी गलतियां की जिम्मेदारी आपके ऊपर आ रही है तब भी आपको उसके पास नहीं जाना चाहिए और आपको यह बात देखनी चाहिए कि क्या अब पार्टनर अपनी गलतियों की जिम्मेदारी ले रहा है या नहीं।
नॉन-नेगोशिएबल
एक्स पार्टनर से दोबारा जुड़ने से पहले आपको उन चीजों को ध्यान में रखना चाहिए जो नॉन-नेगोशिएबल है। अगर आप उन चीजों पर समझौता कर लेते हैं तो रिश्ते में अपना स्थान कभी नहीं बना पाएंगे और आपको निरादर ही सहन करना पड़ेगा। इसलिए रिश्ते में सबसे पहले अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट रखें और इस बात को समझे कि प्यार कभी भी दुख नहीं देता है। इसके साथ ही अगर रिश्ते में ट्रांसपेरेंसी नहीं है या फिर पार्टनर सिर्फ अपनी जिंदगी में खालीपन को दूर करने के लिए आपको वापस बुला रहा है तो आपको कभी भी नहीं जाना चाहिए।
मानसिकता
पार्टनर की मानसिकता को जानना बहुत जरूरी है कि वह किस मकसद से आपको दोबारा रिश्ते में आने के लिए कह रहा है। क्या उसका मकसद सही है या फिर वह दोबारा से आपको दुख पहुंचाना चाहता है। अगर आप उसकी मीठी बातें सुनकर यह सोच रहे हैं कि अब वह बदल गया है या फिर वह आपके साथ ऐसा नहीं करेगा तो इस बात की कोई गारंटी नहीं है तो आपको इस बात को भी दिमाग में सोचकर ही रिश्ते में आगे बढ़ना चाहिए।