Signs Your Child Is Feeling Mentally Abused: कई बार बच्चे बहुत सारे इमोशन से गुजर रहे होते हैं। उनके आसपास बहुत सारी चीजें घटित हो रही होती हैं और बहुत बार वह उनको समझने में असमर्थ होते हैं। ऐसे में कई बार उनका मानसिक शोषण भी हो जाता है। वह अपनी बात को लोगों तक सही तरीके से बता नहीं पाते। ऐसे में कई बार यह हो सकता है कि वह अपने आप को मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस करें। ऐसा उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि कहीं आपका बच्चा ऐसी किसी परिस्थिति से तो नहीं गुजर रहा, यह जानिए इन निशानियों से-
क्या आपका बच्चा झेल रहा मानसिक प्रताड़ना? जाने निशानियां
1. आत्मसम्मान और आत्मविश्वास का कम होना
कई बार जब बच्चे मानसिक प्रताड़ना महसूस कर रहे होते हैं तब उनका सेल्फ स्टीम और आत्मविश्वास बहुत कम हो जाता है। वह किसी भी काम को बहुत मुश्किल समझने लगते हैं या अपने आप को चीजों के काबिल नहीं मानते। ऐसी स्थिति में उनसे बात करना और उनका आत्मविश्वास बढ़ाना बहुत जरूरी है।
2. रुचि खत्म होना
ऐसी स्थिति में अक्सर बच्चे पहले जिन विषयों और चीजों में रुचि रखते थे उनमें उनकी रुचि कम हो जाती है या पूरी तरीके से खत्म हो जाती है। किसी भी काम को करने के लिए उनमें उत्साह नहीं रहता और कई बार तो वह दोस्तों से या लोगों से मिलना भी पसंद नहीं करते।
3. परिस्थिति को अवॉइड करना
बहुत बार ऐसा भी हो सकता है कि बच्चे परिस्थितियों से बचने लगें जैसे कि स्कूल जाने से मना करना, खेलने से मना करना या बस पर चढ़ने से मना करना इत्यादि। अगर आपका बच्चा ऐसा कर रहा है तो उसका कारण जानना अति आवश्यक है। ऐसे में प्यार से उनसे बात करें और उनको यकीन दिलाए कि आप उनके साथ हैं।
4. स्कूल में परफॉर्मेंस कम होना
यदि बच्चा मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहा है तब वह स्कूल पर ज्यादा ध्यान नहीं देगा। पढ़ाई लिखाई में उसकी बहुत रुचि नहीं रहेगी और वह समान तरीके से खेल खुद भी नहीं करेगा। ऐसे में स्कूल में उसका ओवरऑल परफॉर्मेंस कम हो सकता है। यदि आपके बच्चे की परफॉर्मेंस अचानक से कम हो रही है तो यह एक ध्यान देने वाली बात है।
5. विकास संबंधी स्किल कम होना
बच्चे धीरे-धीरे विकसित होते हैं और नई-नई प्रकार की स्किल सीखते हैं। जैसे कि दौड़ना, बोलना, लिखना, पढ़ना इत्यादि। परंतु अगर बच्चा मानसिक रूप से प्रताड़ित हो या दुखी महसूस कर रहा हो तब ऐसे में उसकी कोई स्किल कम हो सकती है। जैसे वह अचानक बोलना बंद कर सकता है या लिखने में असमर्थ हो सकता है।
6. दुखी रहना
यदि आपका बच्चा काफी समय से दुखी रहता है या पहले जो चीजे उसको सुख देती थी अब वह उनसे खुश नहीं होता तब हो सकता है कि आपका बच्चा मानसिक शोषण से गुजर रहा हो। ऐसे में उनसे प्यार से बैठकर बात करना बहुत जरूरी है। जरूरत पड़ने पर आप किसी चाइल्ड स्पेशलिस्ट से भी बात कर सकते हैं।