Advertisment

Truth About Lube: सेक्स के दौरान लुब्रिकेंट्स का इस्तेमाल आपको डिफाइन नहीं करता

सेक्स के दौरान लुब्रिकेंट्स की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। इससे हम किसी भी सेक्सुअल एक्टिविटी को स्मूथ, लॉन्ग-लास्टिंग और मजेदार बना सकते हैं। इससे आपको ऑर्गेज्म तक पहुंचने में भी मदद मिलती है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Lubricants

File Image

Debunking the Myth That Using Lubricants Means You're Bad in Bed: सेक्स के दौरान लुब्रिकेंट्स की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। इससे हम किसी भी सेक्सुअल एक्टिविटी को स्मूथ,लॉन्ग-लास्टिंग और मजेदार बना सकते हैं। इससे आपको ऑर्गेज्म तक पहुंचने में भी मदद मिलती है। ऐसे में बहुत सारे लोगों को लगता है कि लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करना नॉर्मल बात नहीं है और जब कोई व्यक्ति सेक्स के दौरान अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाता है या फिर उसे कोई प्रॉब्लम होती है तब ही वह लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करता है लेकिन यह सब कुछ मिथक हैं। आप लुब्रिकेंट को बिना किसी भी जजिंग या फिर परेशानी के इस्तेमाल कर सकते हैं।

Advertisment

सेक्स के दौरान लुब्रिकेंट्स का इस्तेमाल आपको डिफाइन नहीं करता 

ल्यूब की अगर हम बात करें तो यह जैल होते हैं जिनका इस्तेमाल हम सेक्स के दौरान फ्रिक्शन को कम करने में करते हैं। इनका इस्तेमाल अलग-अलग तरह की सेक्सुअल एक्टिविटी में कर सकते हैं जैसे एनल या फिर वजाइनल। इसके साथ ही आप मास्टरबेशन के दौरान भी इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने सेक्स टॉयज के साथ भी इन्हें शामिल कर सकते हैं।

रिसर्च के अनुसार, लुब्रिकेंट, सेक्सुअली ऐक्टिव व्यक्तियों के लिए, जेंडर के आधार पर, विशिष्ट स्वास्थ्य स्थितियों की परवाह किए बिना, बढिय़ा यौन कार्य, आनंद और प्लेजर को सुगम बना सकते हैं तथा यौन संबंधों में सुधार ला सकते हैं।अगर आप कंडोम के साथ भी लुब्रिकेंट का उपयोग करते हैं तब इसके टूटने के कम चांस होते हैं, जिससे एचआईवी सहित यौन संचारित संक्रमणों (एसटीआई) के खिलाफ बेहतर सुरक्षा मिलती है।

Advertisment

अगर आप यह सोचते हैं कि लुब्रिकेंट का इस्तेमाल हम तब करते हैं जब हमें कोई प्रॉब्लम होती है या फिर आप सेक्स के दौरान अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाते हैं तब आपको इस बात को सोचना चाहिए कि एनल सेक्स के दौरान नेचुरल लुब्रिकेंट ज्यादा प्रोड्यूस नहीं होता है। ऐसे में लुब्रिकेंट, फ्रिक्शन को कम करते हैं और सेक्स को ज्यादा कंफर्टेबल बनाते हैं। अगर महिलाओं में वजाइनल ड्राइनेस की समस्या है तो यह भी कई कारणों से हो सकती है जैसे मेनोपॉज। यह सब कुछ नॉर्मल है। इसमें आपको कोई भी गिल्ट या फिर शर्मिंदगी महसूस नहीं करनी चाहिए।

आपको अपनी हर सेक्सुअल एक्टिविटी में लुब्रिकेंट का इस्तेमाल बेफिक्र होकर करना चाहिए। आपको दूसरे लोगों की चिंता नहीं करनी चाहिए कि वह आपके बारे में क्या सोचते हैं। सेक्स के दौरान आपका प्लेजर आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण है। इसके लिए अगर आपको लुब्रिकेंट भी इस्तेमाल करना पड़े तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। आप अपने यौन अनुभव को मजेदार बनाते हैं। अगर आप फोरप्ले में भी Lubes ऐड करते हैं तब भी आप सेक्स को अगले स्तर तक लेकर जा सकते हैं।

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

Sex lubricants के types: Natural Lubricants Lubricants During Sex Lubricants During Intercourse
Advertisment