Bitter Gourd Benefits: करेले का नाम सुनते ही आपके मन में उसका कड़वा स्वाद आने लग जाता होगा क्योंकि वो बहुत ही कड़वा होता है और इसी कारणवश बहुत से लोग करेले खाना पसंद नही करते और कुछ लोग तो इसके कड़वे स्वाद के कारण इसे खा ही नहीं पाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि करेले में बहुत सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे कि- विटामिन बी, तांबा और अनसैचुरेटेड फैटी ऐसिड साथ ही साथ यह एंटी वायरल और एंटी बॉयटिक गुणों से भरा होता है। करेले के हमारे शरीर के लिए अनेक तरह के फायदे हैं यह हमारे खून को भी साफ करता है और हमारे शरीर को स्वस्थ भी रखता है। तो आइए जानते हैं करेला खाने के क्या-क्या फायदे होते हैं-
करेले के क्या क्या फायदे हैं
1. वजन कंट्रोल करता है
करेले में पाया जाता है एंटी ओबेसिटी गुण जो कि एक ऐसा तत्व है जो कि वजन घटाने में बहुत ही सहायक माना जाता है। करेला आपके बढ़ते वजन को काबू में करता है और आपके शरीर का फैट कंट्रोल कर आपका वजन बढ़ने से रोकता है तो अगर आप मोटापे से परेशान हैं तो करेले का सेवन जरूर करें।
2. डायबिटीज के लिए है रामबाण
करेला डायबिटीज के लिए राम बाण माना जाता है। करेले में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में करते हैं और जो आपका ब्लड शुगर लेवल नही बढ़ने देता है और आपको डायबिटीज से बचाए रखता है। अगर आपको डायबिटीज है तो करेले का सेवन जरूर से जरूर करें।
3. स्किन को जवां बनाए रखने में सहायक
करेले में पाए जाते हैं विटामिन ए और विटामिन सी और साथ ही साथ एंटी ऑक्सीडेंट गुण भी पाए जाते हैं जो कि त्वचा को अच्छा और जवां बनाए रखता है और आपकी स्किन पे फॉरेवर ग्लो बनाए रखता है।
4. लिवर को रखता है साफ
करेले के सेवन से आपका लिवर रहता है साफ करेले में प्रेजेंट होता है एंटीऑक्सीडेंट जो लिवर के एंजाइम को मजबूत बनाता है और करेले के सेवन से ब्लड की फंक्शनिंग भी अच्छी होती है तो करेले का सेवन जरूर से जरूर करें।
5. इम्यूनिटी बूस्ट करता है
करेले के सेवन से इम्यूनिटी बूस्ट होता है और यह हमारे शरीर को मजबूत बनाता है और यह हमारे शरीर को झमता प्रदान करता है कि हमारा शरीर बीमारियों से लड़ पाए और हमारा हैल्थ अच्छा बना रहे।
चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।