Advertisment

Tips For Sex: पार्टनर के साथ सेक्स के लिए कैसे करें बात?

हम में से बहुत लोग तब घबरा जाते हैं जब उन्हें सेक्स के लिए सामने से पूछना पड़ता है। उनके दिमाग में बहुत सारे सवाल आने लग जाते हैं कि जैसे पार्टनर उन्हें जज ना करें या फिर कहीं पार्टनर मना तो नहीं कर देगा?

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Sex

(Image Credit: Freepik)

Tips For Sex: हम में से बहुत लोग तब घबरा जाते हैं जब उन्हें सेक्स के लिए सामने से पूछना पड़ता है। उनके दिमाग में बहुत सारे सवाल आने लग जाते हैं कि जैसे पार्टनर उन्हें जज ना करें या फिर कहीं पार्टनर मना तो नहीं कर देगा? उन्हें बुरा तो नहीं लग जाएगा? तो ऐसे में हम कई बार पूछते ही नहीं हैं। हम नर्वस हो जाते हैं या डर जाते हैं लेकिन इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है म। आपको पूछने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना है तो चलिए उन बातों के बारे में जानते हैं-

Advertisment

कई बार ऐसा भी होता है कि आपको सेक्स के लिए पूछना ही नहीं पड़ता है। दोनों पार्टनर्स के बीच में इतनी समझ होती है कि वो बिना पूछे ही समझ पाते हैं लेकिन कई बार हमें सामने से पूछना भी पड़ता है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। आप प्रेशर मत डालें या। इस बीच आप दोनों के बीच सहमति और विश्वास होना चाहिए।

पार्टनर के साथ सेक्स के लिए कैसे करें बात?  

माहौल देखें

Advertisment

सेक्स के बारे में पूछने से पहले आपको माहौल के बारे में जान लेना बहुत जरूरी है। माहौल में काफी सारी चीजें शामिल होती हैं जैसे आपका पार्टनर उस समय क्या महसूस कर रहा है। उसकी बॉडी लैंग्वेज को समझने की कोशिश करें। इसके साथ ही यह भी देखें कि वो आपके साथ कैसे व्यव्हार कर रहा है। अपने आसपास की तरफ भी देखें कि यह पूछने के लिए सही जगह है। इन बातों का ध्यान रखना तब बहुत जरूरी है जब आप सामने वाले व्यक्ति को ज्यादा नहीं जानते हैं।

Consent जरूर होनी चाहिए

किसी को पहली बार सेक्स के लिए पूछ रहे हैं, कैजुअल है या फिर लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप लेकिन हर बार सेक्स से पहले कंसेंट लेना बहुत जरूरी है। आपके पार्टनर ने पिछली बार सेक्स किया है तो इसका मतलब यह नहीं कि वो इस बार भी तैयार है। दूसरी बात, पार्टनर के व्यवहार, कपड़ों या अन्य किसी चीज से अंदाजा लगाने की कोशिश मत करें कि वह आपकी साथ सेक्स करने के लिए रेडी है। इससे अच्छा है कि आप उनसे एक बार पूछ लें। अगर पार्टनर मना कह रहा है तो इसका मतलब नहीं ही है। उसे हां समझने की गलती मत करें।

Advertisment

पार्टनर के साथ ईमानदार रहें

सबसे पहले आप पार्टनर के साथ जिस तरीके का रिश्ता रखना चाहते हैं जैसे लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप या कैजुअल सेक्स इसको लेकर पार्टनर के साथ क्लियर रहें। आप जैसे हैं वैसे ही खुद को पेश करें। सबसे पहले आप उनसे विनम्रता से बात करें। आपके शब्दों में उनके लिए रिस्पेक्ट होनी चाहिए। आप सबसे पहले उनसे पूछे कि क्या आप इस रिश्ते में आगे बढ़ना चाहती है? या फिर उनका अभी इस रिश्ते को लेकर क्या विचार है? अब आप अपनी आगे की सोच को यहां पर मत दिखाएं क्योंकि आपको पता नहीं है, पार्टनर अभी आपके साथ कैसे हैं।

Casual तरीके से बात करें

Advertisment

आप बातचीत को जितना हल्का रखेंगे, जितना उसमें हंसी मजाक होगा उतना ही आप के लिए इस टॉपिक को के बारे में बात करना आसान होगा। कई बार सामने वाला पार्टनर झिझक भी सकता है। ऐसा हो सकता है उसने कभी ऐसी बात नहीं की है। उसे इन बातों के लिए झिझक भी हो सकती है तो अगर आप उनके साथ सीरियस होकर बात करेंगे तो वह घबरा भी सकते हैं या फिर प्रेशर भी फील कर सकते हैं। इसलिए आप बड़े ही प्यार और आराम से उनके साथ बात करें जिसमें वह कंफर्टेबल महसूस करें। अब बातों-बातों में उनके बारे में जानने की इच्छा दिखा सकते हैं जिससे पार्टनर को लगेगा कि आपका उनमें इंटरेस्ट है।

अपने बारे में मत सोचें 

ऐसे टॉपिक पर पार्टनर के साथ बात करना आपके लिए पेचीदा हो सकता है। अगर पार्टनर इस ऐसी बातचीत में नर्वस हो रहा है या उसने पहले कभी ऐसे बात नहीं की है तो ऐसे में पार्टनर की इमोशनल वेलबींइग का ध्यान रखना आपके लिए बहुत जरूरी हो जाता है। अब उनकी भावनाओं को नोटिस करें कि वह ऐसी बातों पर कैसे रिएक्ट कर रहे हैं। अगर वह अनकंफरटेबल महसूस कर रहे हैं या फिर उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है तो आप टॉपिक को बंद कर सकते हैं। सबसे पहले उनके साथ इंटिमेसी बनाने की कोशिश करें जिससे उनका आपके साथ एक सेक्सुअल बॉन्ड बनना शुरू हो जाए तो यह सारी बातचीत पार्टनर के व्यवहार के ऊपर डिपेंड करती है। इसलिए आपको बार-बार यह देखना पड़ेगा कि पार्टनर कैसे बातों पर रिएक्ट कर रहा है।

Advertisment

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

sex consent Tips For Sex Casual
Advertisment