Advertisment

Multiple Sexual Partners: एक से ज्यादा पार्टनर होने पर रखें इन बातों का ध्यान

देखिए, सेक्स को लेकर हर किसी की प्रेफरेंस अलग होती है और अगर किसी के एक से ज्यादा पार्टनर हैं तो इसमें कुछ भी बुरा नहीं है। यह बिल्कुल नॉर्मल है। इसके अपने फायदे हैं लेकिन इसके साथ कुछ रिस्क भी आते हैं-

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Multiple Sexual Partners

(Image Credit: Medical News Today)

Things To Consider If You Have Multiple Sex Partners: बहुत सारे लोग मल्टीप्ल सेक्स पार्टनर के नाम से औरतों को जज करने लग जाते हैं। उन्हें लगता है कि यह नॉर्मल बात नहीं है या फिर इससे महिला का चरित्र भी डिफाइन करने लग जाते हैं। देखिए, सेक्स को लेकर हर किसी की प्रेफरेंस अलग होती है और अगर किसी के एक से ज्यादा पार्टनर हैं तो इसमें कुछ भी बुरा नहीं है। यह बिल्कुल नॉर्मल है। इसके अपने फायदे हैं लेकिन इसके साथ कुछ रिस्क भी आते हैं तो आज हम बात करेंगे कि मल्टीप्ल सेक्स पार्टनर के साथ हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

Advertisment

सेक्स का फायदा तब होता है जब आपको इससे शारीरिक और मानसिक सेटिस्फेक्शन दोनों ही मिले।  इसमें यह संभव है कि आपको सेटिस्फेक्शन मिल सकती है। आप ज्यादा चीजें एक्सप्लोर कर सकते हैं। आपको प्लेजर मिल सकता है।

एक से ज्यादा पार्टनर होने पर रखें इन बातों का ध्यान

कंसेंट (Consent)

Advertisment

मल्टीपल सेक्स पार्टनर होने में कोई बुराई नहीं है, जब तक आपके बीच कंसेंट शामिल है। इसके साथ ही आपका पार्टनर के साथ ईमानदार होना भी बनता है जैसे आप उनसे क्या चाहते हैं या क्या नहीं। आपको हर बार सेक्स में शामिल होने के लिए एक दूसरे की कंसेंट जरूर लेनी चाहिए। अगर आप एक बार कंसेंट दे चुके हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप उसे वापस नहीं ले सकते। आप कभी भी सेक्सुअल एक्ट के बीच मना कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप एक सेक्सुअल एक्टिविटी के लिए हां कर रहे हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप सभी चीजों के लिए हां कर रहे हैं।

आपकी मर्जी है (Personal Choice)

किसी एक व्यक्ति के साथ या फिर ज्यादा व्यक्तियों के साथ यौन संबंध बनाना यह आपकी मर्जी है। इसमें आपको कोई भी फोर्स नहीं कर सकता है या फिर इससे आपका चरित्र गलत नहीं हो जाता है लेकिन इसके साथ बहुत सारे रिस्क जुड़े हुए हैं। आपको उनका भी ध्यान रखना चाहिए। कुछ लोग मानते हैं कि एक से ज्यादा लोगों के साथ सेक्स करना उनकी लाइफ को एक्साइटिंग बना देता है लेकिन इसके साथ ही उन्हें एसटीडी और प्रेगनेंसी को भी दिमाग में जरूर रखना चाहिए। 

Advertisment

STI का खतरा (Risk Of STI)

एक से ज्यादा सेक्सुअल पार्टनर होने से STI का खतरा बढ़ सकता है क्योंकि आप नहीं जानते कि सामने वाले व्यक्ति को STI है या नहीं। अगर आप बहुत ज्यादा लोगों के साथ सेक्स करते हैं तो STI का खतरा बढ़ जाता है क्योंकि वायरस तेजी से फैल सकता है। इसके साथ ही अगर आप कंडोम भी यूज नहीं कर रहे हैं तब भी इसका खतरा बना रहता है। इसके साथ ही एचपीवी का रिस्क भी होता है क्योंकि इसके कोई लक्षण नहीं दिखाई देते हैं। अगर आप ऐसे पार्टनर के साथ कांटेक्ट में आ रहे हैं जिन्हें एचपीवी हैं तो आपको भी यह हो सकता है। एचपीवी एक STI है, इससे कैंसर भी हो सकता है।

खुली बातचीत (Communication) 

Advertisment

एक से ज्यादा पार्टनर होने की स्थिति में आपको बातचीत करना बहुत जरूरी है। अपने पार्टनर के साथ अपनी सेक्सुअल हिस्ट्री जरूर शेयर करें। इसके साथ ही आप पार्टनर के साथ बिल्कुल क्लियर बात करें। उनके साथ इशारों में बात करने को मत करें क्योंकि कई बार आपकी बात को गलत तरीके से लिया जा सकता है। उनके साथ अपनी बाउंड्रीज और लिमिट के बारे में भी बात करना बहुत जरूरी है। उनकी बातों का भी जवाब देना आपके लिए बहुत जरूरी है। आपके बीच में एक ट्रस्ट बिल्ड होना चाहिए तब ही आप सेफ सेक्स कर सकते हैं। कम्युनिकेशन एक ऐसी प्रक्रिया है जो चलती ही rehti है। ऐसा नहीं है कि अगर आपने पहली बार कम्युनिकेशन की है तो अब आपको दोबारा मिलने पर इसकी जरूरत नहीं है। आप जब भी जरूरत पड़े तब उनके साथ बातचीत कर सकते हैं।

अलग-अलग कारण (Different  Reasons)

लोगों के एक से ज्यादा पार्टनर होने के बहुत सारे रीजन हो सकते हैं जैसे कि उन्हें अपनी लाइफ में कुछ एक्साइटिंग चाहिए। वह अलग-अलग लोगों के साथ सेक्स करना उनकी चाहत भी हो सकती है। इसका कारण ड्रग या फिर अल्कोहल भी हो सकता है जिसके कारण आप गलत फैसला ले सकते हैं।

Advertisment

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

consent communication STI Multiple Sex Partners
Advertisment