Advertisment

Fennel Water In Summer: जानिए गर्मियों में सौंफ का पानी पीने के फायदे

सौंफ का पानी गर्मियों के दौरान हेल्थ के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। यह जरूरत से ज्यादा वजन घटाने, गर्मियों में शरीर के बढ़े हुए तापमान को ठीक करने में हमारी बहुत सहायता कर सकता है। अधिक पढ़ें इस हैल्थ ब्लॉग में - 

author-image
New Update
drinking fennel water summer

Know The Benefits Of Drinking Fennel Water In Summer ( Image Credit - Amarujala )

Fennel Water In Summer: अब तक आपने कई बार कई लोगों से सौंफ के बहुत से फायदे तो सुने ही होंगे। सौंफ हमारी हेल्थ के लिए और बॉडी के लिए बहुत ज्यादा बेनेफीशियल होती है। गर्मियों के दौरान अक्सर सौंफ के पानी का इस्तेमाल पीने के लिए किया जाता है। सौंफ के पानी के फायदे सुनकर आप चौंक ही जायेंगे यह इतना ज्यादा फायदेमंद होता है। बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल से होने वाले कई नुकसान को आप सौंफ के पानी की मदद से कम सकते हैं। मोटापा, गर्मी के दौरान तापमान की समस्या हो या फिर पेट और पाचन सम्बन्धी सौंफ का पानी सभी के लिए फायदेमंद होता है।

Advertisment

गर्मियों में सौंफ का पानी पीने के हैं ये फायदे

1. हाइड्रेशन

गर्मियों के मौसम में हाइड्रेटेड रहना बहुत जरूरी होता है।  सौंफ का पानी पीकर आप अपने शरीर में पानी की मात्रा को नियंत्रित करने और पानी की मात्रा को बढ़ाने का काम भी कर सकते हैं। यह सादे पानी की जगह पर एक फायदेमंद और स्वादिष्ट विकल्प भी है। सौंफ का पानी आपको हाइड्रेटेड रहने में हेल्प करता है।

Advertisment

2. कूलिंग इफेक्ट

 सौंफ का पानी शरीर के लिए ठंडा भी माना जाता है। यह बॉडी के टेंपरेचर को कम करता है और इसके सेवन से हमारे पाचन तंत्र को आराम मिलता है। यह हमारे शरीर में गर्मी से होने वाली प्रॉब्लम्स को कम करने में हमारी हेल्प करता है। गर्मी के दिनों में विशेष तौर पर सौंफ का पानी पीने की सलाह दी जाती है।

3. डाइजेशन में हेल्प करता है

Advertisment

सौंफ को काफी समय से पाचन से संबंधित बीमारियों और समस्याओं में एक नेचुरल रेमेडी के तौर पर प्रयोग किया जाता रहा है। सौंफ का पानी पीने से पाचन क्रिया अच्छे से होती है। इसके साथ ही इंडाईजेशन की प्रॉब्लम कम हो जाती है। सौंफ का पानी गर्मियों में कम पानी पीने से होने वाली कब्ज की समस्या को रोकने में भी हेल्प करता है।

4. एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज 

 सौंफ में मौजूद फ्लेवोनॉयड्स जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो हमारे शरीर को हार्मफुल ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाने में हेल्प करते हैं। इन एंटीऑक्सीडेंट्स में ऐसे गुण मौजूद होते हैं जो हमारी बॉडी की ओवरऑल हेल्थ को सपोर्ट करते हैं।

Advertisment

5. पोषक तत्वों से भरपूर

 सौंफ विटामिन-सी, मैग्नीज, कैल्शियम, पोटैशियम के साथ-साथ अन्य कई प्रकार के विटामिंस और खनिजों का एक अच्छा स्त्रोत है। सौंफ के पानी के सेवन से आपको इन सभी पोषक तत्वों का लाभ मिलता है जो शरीर के कार्यों को करने में और हमारे इम्यून सिस्टम को हेल्दी रखने में सुरक्षा प्रदान करता है।

6. ब्रीद फ्रेशनर

सौंफ में एक अच्छी और ख़ास प्रकार की स्मेल और हल्का मीठा टेस्ट होता है। सौंफ का पानी पीने से आपकी ब्रीदिंग को नेचुरली फ्रेश रखने में हेल्प मिलती है। सौंफ का पानी आपकी ब्रीदिंग की स्मेल को कम करने के लिए एक अच्छा विकल्प है।

 (चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें। )

फ़ायदे Summer हाइड्रेटेड Fennel Water सौंफ का पानी
Advertisment