Advertisment

Partnered Masturbation: पार्टनर के साथ मास्टरबेशन करते समय इन बातों का रखें ध्यान

मास्टरबेशन की जब बात आती है तब हमारे दिमाग सिर्फ एक ही बात आती है कि इसे सिर्फ हम अकेले कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। आप इसे अपने पार्टनर के साथ कर सकते हैं। इससे आप दोनों के बीच इंटिमेसी बढ़ती है और आप सेक्सुअल जर्नी की शुरुआत कर सकते हैं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
partnered masturbation

(Image Credit: Caitlin V)

Tips For Partnered Masturbation: मास्टरबेशन की जब बात आती है तब हमारे दिमाग सिर्फ एक ही बात आती है कि इसे सिर्फ हम अकेले कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। आप इसे अपने पार्टनर के साथ कर सकते हैं। इससे आप दोनों के बीच इंटिमेसी बढ़ती है और आप सेक्सुअल जर्नी की शुरुआत कर सकते हैं। आप दोनों के बीच झिझक खत्म हो सकती है जिससे आप खुलकर एक-दूसरे से बात कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको खुद के साथ-साथ पार्टनर की इच्छाओं और पसन्द के बारे में पता चलता है। इसमें आप टॉयज और हाथ का इस्तेमाल कर सकते हैं। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में यौन संबंधों को बनाए रखने में भी म्युचुअल मास्टरबेशन का बहुत बड़ा रोल है।

Advertisment

पार्टनर के साथ मास्टरबेशन करते समय इन बातों का रखें ध्यान 

खुली बातचीत करें

देखिए, आपको समझना होगा कि आप और आपके पार्टनर का दृष्टिकोण अलग हो सकता है। आप और आपका पार्टनर दोनों यूनिक है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप साथ में कुछ भी नहीं कर सकते हैं। ऐसे में बातचीत का बहुत बड़ा रोल है। जब आप दोनों खुलकर बातचीत करते हैं तब आप दोनों एक दूसरे को जानने और समझने लग जाते हैं। बातचीत के दौरान आप बहुत सारी चीजें डिस्कस कर सकते हैं जैसे आप दोनों को क्या अच्छा लगता है, आपकी  इच्छाएं क्या है और बाउंड्रीज भी सेट कर सकते हैं।

Advertisment

एक दूसरे की सहमति होना जरूरी

जब आप कोई भी सेक्सुअल एक्टिविटी करते हैं, उसका मुख्य उद्देश्य इंजॉय करना होता है। आप दोनों एक दूसरे के साथ अच्छा समय व्यतीत करना चाहते हैं और प्लेजर को हासिल करना चाहते हैं लेकिन इस बीच अगर आप दोनों एक दूसरे के साथ कंफर्टेबल ही नहीं है तो आप एंजॉय कर सकते हैं? नहीं, इसलिए दोनों के बीच में हर एक एक्टिविटी के लिए Consent का होना बहुत जरूरी है। दोनों पार्टनर अपनी मर्जी से हर एक एक्टिविटी में शामिल होने चाहिए। उनके ऊपर कोई प्रेशर या जबरदस्ती नहीं होनी चाहिए और अगर पार्टनर मना कर रहा है तो यह हमारा फर्ज है कि हम वहां पर रुक जाए। इससे आप अपने यौन अनुभवों को अगले लेवल तक पहुंचा सकते हैं। इसके साथ ही दोनों में एक दूसरे के लिए रिस्पेक्ट भी पैदा होती है।

आसपास माहौल बनाएं

Advertisment

माहौल का असर आपके संबंधों के ऊपर बहुत ज्यादा पड़ता है। इससे आपका मूड बन और बिगड़ भी सकता है तो ऐसे में आसपास माहौल बनाने के ऊपर जरूर ध्यान देना चाहिए। आप एक आरामदायक जगह चुन सकते हैं जहां पर आप अपनी पसंदीदा लाइट लगा सकते हैं और खुशबूदार कैंडल्स जला सकते हैं। ऐसे में लुब्रिकेशन (Lubricants) का इस्तेमाल भी बहुत जरूरी है। आप जो भी चीजों का इस्तेमाल मास्टरबेशन के दौरान करने वाले हैं, उन्हें अपने आसपास रखें ताकि जरूरत के समय पर आपको कहीं जाना ना पड़े या फिर आपको परेशान न हो।

नई चीजें ट्राई करें

लाइफ में रोमांस को बनाए रखने के लिए नई चीजों को ट्राई करना जरूरी है। यह चीज आपकी सेक्स लाइफ (Sex Life) पर भी लागू होती है। अगर आप सिर्फ कुछ चीजों पर टिके रहेंगे तो आप नई चीजों को एंजॉय नहीं कर सकते हैं। आपको पता नहीं चलेगा आपके लिए क्या वर्क करता है, जिस कारण आपको संभोग के दौरान मजा नहीं आएगा। आपका सेक्स में इंटरेस्ट भी कम होने लग सकता है। इसलिए मास्टरबेशन के दौरान भी आप अलग-अलग पोजीशंस को ट्राई करें। जिस भी पोजीशन में आपको और पार्टनर को मजा आ रहा है, उस पोजीशन में मास्टरबेशन को करें. अपने पार्टनर से ज्यादा दूरी मत बनाएं और उनके दूसरे ऑर्गन्स को भी स्टिम्युलेट करें जैसे निप्पल, ब्रेस्ट, लिप्स और हेयर आदि।

Advertisment

आपको स्टार्ट या फिनिश मिल सकता है

म्युचुअल मास्टरबेशन से आपको स्टार्ट या फिर फिनिश मिल सकता है। आप इसे फोरप्ले या आफ्टर प्ले में भी शामिल कर सकते हैं। यह दोनों के लिए ही बेहतर है। अगर आप इसे सेक्स से पहले इस्तेमाल करते हैं तो यह आपका मूड को बेहतर कर सकता है। आपके ऑर्गन्स को स्टिम्युलेट कर सकता है। आप एक दूसरे के करीब आ सकते हैं।।आप दोनों के बीच में अच्छा माहौल पैदा हो सकता है जो सेक्स को ज्यादा मजेदार बना देता है। आफ्टर प्ले में आप इसे सेक्स को खत्म करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

sex life Masturbation consent lubricants Partnered Masturbation Tips For Partnered Masturbation
Advertisment