Debunking Common Myths About Lubricants: सेक्स को मजेदार और स्मूथ बनाने में लुब्रिकेंट का बहुत बड़ा योगदान होता है। इससे आप सेक्स को एंजॉय कर सकते हैं और ऑर्गेज्म तक पहुंच सकते हैं। महिलाओं को बहुत सारे कारणों से वजाइनल ड्राइनेस की समस्या आ जाती है जिसके कारण फ्रिक्शन बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करते हैं तो आप सेक्स को ज्यादा एंजॉय कर सकते हैं। यह जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ सेक्स के लिए इसका इस्तेमाल करें। लुब्रिकेंट का मास्टरबेट के दौरान भी कर सकते हैं । चलिए लुब्रिकेंट से जुड़ी कुछ मिथ्स के बारे में जानते हैं-
Lubricant से जुड़े इन मिथकों की सच्चाई जानें
यह एक मेडिसिन के तरह है
यह बिल्कुल गलत है। यह वह लोग इस्तेमाल करते हैं जिन्हें सेक्सके दौरान या फिर ड्राइनेस होती है इसके साथ ही या फिर बूढ़े लोग इस्तेमाल करते हैं लेकिन कोई भी व्यक्ति इसका इस्तेमाल कर सकता है। हमारी बॉडी नेचुरल लुब्रिकेंट भी प्रोड्यूस करती है लेकिन कई बार इस पर्याप्त लुब्रिकेंट प्रोड्यूस नहीं होता है जिसके कारण हमें आर्टिफिशियल लुब्रिकेंट की जरूरत पड़ती है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। इसके साथ अगर आपको जरूरत नहीं महसूस हो रही है तो तब भी आप लुब्रिकेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको ज्यादा बढ़िया रिजल्ट मिलेंगे।
सेक्स की शुुरुआत में जरूरत
बहुत सारे लोगों को यह भी लगता है कि लुब्रिकेंट की जरूरत सिर्फ सेक्स की शुरुआत में होती है लेकिन ऐसा नहीं है। आपको सेक्स के दौरान भी लुब्रिकेंट की जरूरत पड़ सकती है। इसलिए आपको हमेशा ही इन्हें हैंडी रखना चाहिए। सेक्स के दौरान सेंसेशंस और प्लेजर को बढ़ाने के लिए आपको बार-बार इसका इस्तेमाल करना पड़ सकता है। अगर आप सेक्स के बीच में भी लुब्रिकेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं तो इससे आप इरिटेशन से बच सकते हैं और आपको माइक्रो टियर्स को भी सहन नहीं करना पड़ेगा।
शावर सेक्स के दौरान जरूरत नहीं
शावर सेक्स के दौरान लुब्रिकेंट की जरूरत नहीं होती है। अगर आप पानी में भी सेक्स कर रहे हैं तब भी आपको लुब्रिकेंट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। यहां पर आपको एक बार समझाने की जरूरत है कि पानी में सेक्स करते समय आपको आर्टिफिशियल लुब्रिकेंट की जरूरत पड़ती है क्योंकि नेचुरल लुब्रिकेंट पानी के साथ बह जाता है और आपके जेनिटल ड्राई हो जाते हैं। पानी में सेक्स करते समय आपको सिलिकॉन बेस्ड लुब्रिकेंट का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
सभी लुब्रिकेंट एक समान नहीं
बहुत सारे लोग यह भी सोचते हैं कि सभी तरीके के लोग एक जैसा ही काम करते हैं लेकिन आपको अपने लिए बेस्ट lube चुनना बहुत जरूरी है। आपको यह जानना पड़ेगा कि आपके लिए क्या काम करता है। हमारे आसपास बहुत तरह के लुब्रिकेंट उपलब्ध हैं जैसे वॉटर बेस्ड लुब्रिकेंट, सिलिकॉन बेस्ड लुब्रिकेंट और ऑयल बेस्ड लुब्रिकेंट। वॉटर बेस्ड लुब्रिकेंट सबसे ज्यादा हाई क्वालिटी के होते हैं और आपको किसी भी चीज जैसे वैसलीन या फिर तेल का इस्तेमाल लुब्रिकेंट के तौर पर नहीं करना चाहिए।
आपको अराउजल नहीं हुआ
लुब्रिकेंट इस्तेमाल करने का मतलब यह नहीं है कि आपको अराउजल नहीं हुआ है। कई बार अराउजल होने के बाद भी लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ सकती है। लुब्रिकेंट इस बात को निश्चित करता है कि आपको सेक्स के दौरान कोई भी अनकंफरटेबल या फिर इरिटेशन ना हो। यह सेक्स को स्मूथ बनाने का काम करता है। इससे आपको कंफर्ट भी मिलता है और आपका प्लेजर भी बढ़ता है। इसलिए सही लुब्रिकेंट का सेक्स करने इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करना इस बात का संकेत नहीं है कि आपको कोई यौन बीमारी है।