How To Get Korean Glass Skin At Home: अगर हम स्किन केयर की बात करें तो उसमें सबसे पहले कोरियन स्किन केयर ही पहले नंबर पर आता है। उनका स्किन केयर का तरीका इतना अच्छा है कि उनकी स्किन एकदम ग्लास की तरह दिखती है। अगर आप भी उनकी तरह ही स्किन पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई पार्लर जाने की जरूरत नहीं है आप घर में ही पा सकते हैं।
कैसे घर में ही पायें कोरियन की तरह ग्लास स्किन
1. डबल क्लींजर
कोरिया के लोग अपने स्क्रीन को साफ करने के लिए दो तरह के क्लींजर इस्तेमाल करते हैं। एक तेल बेस क्लींजर, जिससे कि मेकअप और मुंह का सारा तेल चला जाता है और एक पानी बेस क्लींजर जिससे बाकी की बची डर्ट साफ हो जाता है। आप भी इन दो तरह के क्लींजर इस्तेमाल कीजिए।
2. स्क्रबिंग
हफ्ते में 2 से 3 बार अपनी स्किन को स्क्रब कीजिए जिससे आपका जो डेड स्किन सेल्स है वह आपके स्किन से हट जाए और आपकी स्किन में निखार आ जाए। पर आपको याद रखना है कि आप स्क्रबिंग करते बात ज्यादा जोर ना लगाएं, हल्के से स्क्रब कीजिए। ज्यादा जोर लगाने से आपकी स्किन डैमेज हो सकती है।
3. हाइड्रेटेड प्रॉडक्ट इस्तेमाल करें
ग्लास स्किन पाने के लिए आप हमेशा हाइड्रेटेड प्रोडक्ट इस्तेमाल करें। यानी कि उन सभी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें जो स्किन को शुष्क ना बना दें। इसके लिए आप कोई सीरम इस्तेमाल कर सकते हैं टोनर इस्तेमाल कर सकते हैं। हायलूरोनिक एसिड, ग्लिसरीन, एलो वेरा गेल जैसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।
4. सनस्क्रीन इस्तेमाल करें
कोरियन लोग बहुत ही ज्यादा सनस्क्रीन इस्तेमाल करते हैं। हर दो से तीन घंटे बाद वह लोग सनस्क्रीन इस्तेमाल करते हैं। तो अगर आप बाहर जा रहे हों या घर में हो हर 2 से 3 घंटे बाद सनस्क्रीन लगाइए। आप ख्याल रखिए कि आपका सनस्क्रीन एएसपीएफ 50 से ज्यादा हो। और हमेशा बाहर जाते वक्त अपने साथ एक सनस्क्रीन कैरी करें।
5. होम मेड पैक इस्तेमाल करें
आप कुछ घर में बने हुए पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि बेसन के साथ नींबू और कॉफी मिलाकर आप पैक बना सकते हैं या फिर राइस वॉटर यानी कि चावल का पानी का पैक बहुत ही ज्यादा फेमस है।
आपको इसके साथ हेल्दी खाना खाएं, पर्याप्त मात्रा में नींद लें और स्ट्रेस कम करें।