Chandan Powder Benefits: चंदन पाउडर में प्रेजेंट होता है एंटी एजिंग गुण जो कि स्किन को हमेशा जवां रखता है साथ ही रिंकल और झुर्रियों से बचाता है। चंदन एक नेचुरल एंटीसेप्टिक माना जाता है और यह स्किन के लिए बहुत लाभदायक साबित होता है इसलिए इसका इस्तेमाल स्किन के लिए यूज होने वाले प्रोडक्ट्स को बनाने में किया जाता है जैसे कि साबुन, फेस वॉश, फेस क्रीम इत्यादि। चंदन पाउडर आपके चेहरे से दाग धब्बे और पिंपल्स कम करने में भी सहायक है। तो आइए जानते है कि चंदन पाउडर के क्या-क्या फायदे होते हैं।
चंदन पाउडर से क्या-क्या फायदे होते हैं
1. दाग धब्बें को स्किन से रिमूव करता है चंदन
हर कोई पिंपल्स से रह जाने वाले दाग और धब्बों से परेशान है लेकिन क्या आप जानते हैं चंदन पाउडर की मदद से आपके चेहरे से दाग धब्बे कम हो सकते हैं। दाग धब्बे मिटाने के लिए चंदन के पाउडर में थोड़ा गुलाब जल मिला कर लगाए और फिर चंदन पाउडर का असर देखें।
2. फेस से हटाता है झुर्रियां
जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है हमारे फेस पे झुर्रियां आने लग जाती हैं और चंदन पाउडर में होता है एंटी एजिंग गुण जो कि हमेशा हमारे स्किन को जवां रखने में हमारी मदद करता है। तो अगर आपको भी चाहिए हमेशा जवां दिखने वाली स्किन तो चंदन पाउडर जरूर लगाए अपने स्किन पर।
3. जल्दी घाव भरने में करता है मदद
चंदन में पाए जाते है एंटी माइक्रोबियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण जो कि किसी भी तरह के घाव को जल्दी भरने में अपके शरीर की सहायता करती हैं।
4. डेड स्किन सेल्स को हटाने में सहायक है
धूप, धूल और गंदगी के कारण फेस में प्रेजेंट पोर्स बंद हो जाते हैं जिसके कारण पिंपल्स होने लग जाता है और चंदन में एक्सफोलिएशन प्रॉपर्टीज प्रेजेंट होती हैं जो आपके बंद पोर्स को खोलने में सहायक होती हैं और एक्सफोलिएशन के कारण सारे डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाते है और फेस पर पिंपल्स और एक्ने निकलना कम हो जाता है।
5. टैनिंग
टैनिंग से बचाता है चंदन पाउडर। अगर आप चंदन पाउडर का उपयोग करते हैं तो टैनिंग से बची रहेगी आपकी स्किन। यह आपकी स्किन को धूप के कारण नुकसान पहुंचने से बचाती है और सन बर्न से भी अफेक्टेड स्किन को राहत पहुंचा कर सन बर्न वाली एरिया की लाली कम करती है।
6. स्किन को ड्राई होने से रोकता है
चंदन पाउडर आपके स्किन को ड्राई होने से बचाता है और आपकी स्किन को मॉइश्चर प्रदान करता है। यह हमारी स्किन को मुलायम रखता है और साथ ही साथ ड्राई स्किन से होने वाली परेशानियां जैसे कि खुजली, स्किन का बाहर निकलना इन सभी चीजों से चंदन पाउडर आपके स्किन को बचाता है तो अगर आपकी स्किन भी ड्राई है तो जरूर चंदन पाउडर का इस्तेमाल करें।
चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।