Sex Myths Busted: हमारे आसपास सेक्स को लेकर बहुत सारी मिथ्स मौजूद हैं जैसे की सेक्स बहुत ज्यादा पेनफुल होता है, पहली बार सेक्स करने से कोई भी प्रेग्नेंट नहीं होता है और ऑर्गेज्म नहीं हुआ तो सेक्स का क्या मतलब है। ऐसी बहुत सारी सेक्स को लेकर बातें हैं जो हम अपने मन में ही सोच लेते हैं। इनमें से कुछ मिथ्स ऐसी होती है जिनका कोई नुकसान नहीं होता है लेकिन कुछ ऐसी भी होती हैं जो हमारे लिए खतरनाक हो सकती हैं। इससे हमारा सेक्स को लेकर अप्रोच बदल सकता है और आपको ज्यादा रिस्क लेने के लिए प्रोत्साहन कर सकती हैं। चलिए आपकी सेफ्टी और सेटिस्फेक्शन के लिए आज कुछ ऐसी मिथ्स को तोड़ते हैं जो सेक्स को लेकर बनी हुई हैं-
जानें सेक्स से जुडी मिथ्स की सच्चाई
Your Breast Will Sag If You Have Sex
सेक्स करने से आपकी बॉडी के किसी भी अंग का शेप और साइज चेंज नहीं होता है। ऐसा प्यूबर्टी आने पर होता है क्योंकि जब आपको प्यूबर्टी आती है तब आपकी ब्रेस्ट बढ़ना शुरू कर देती है और मेच्योर एज तक पहुंचने पर यह थोड़े बड़े हो सकते हैं। सेक्स की वजह से अगर आप सोच रहे हैं ऐसा होता है तो यह सही नहीं है।
Virginity Is Real Thing
वर्जिनिटी का कॉन्सेप्ट लोगों ने बनाया है। इसका कोई मतलब नहीं है जब तक आप इसको कोई मतलब नहीं देते हैं। यह शब्द ऐसी महिलाओं के लिए इस्तेमाल होता है जो हेट्रोसेक्सुअल है और उन्होंने अभी तक वजाइनल सेक्स नहीं किया है तो यह बात बहुत बेसिक है कि यह शब्द सभी जेंडर और सेक्सुअल ओरियंटेशन को रिप्रेजेंट नहीं करता है। पहली बार सेक्स करना हर किसी के लिए सब्जेक्टिव और पर्सनल हो सकता है। आपकी बॉडी भी वर्जन होने के कुछ अलग साइन नहीं शो करती है।
Masturbation Is Harmful
यह बिल्कुल भी सच नहीं है। मास्टरबेशन हेल्दी और सेफ दोनों हैं, जब तक व्यक्ति को इससे करने से आनंद महसूस होता है। मास्टरबेशन बहुत ही नॉर्मल और आम बात है। इसके साथ ही यह आपकी मेंटल और फिजिकल हेल्थ के लिए भी बहुत अच्छी है। यह सेफ सेक्स भी है क्योंकि इससे आपको प्रेग्नेंसी या फिर एसटीडी नहीं हो सकती है।
Sex Is Only Good If You Have Orgasm
इस बात पर आप जितना कम बिलीव करेंगे, उतनी ही आपकी सेक्स लाइफ अच्छी होगी। भारत में आधी से ज्यादा महिलाओं को पेनिट्रेटिव सेक्स से ओर्गास्म नहीं होता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्होंने कभी प्लेजरेबल सेक्स नहीं किया है। फैक्ट की बात यह है कि कुछ लोगों को ऑर्गेज्म नहीं होता है लेकिन कुछ लोग मल्टीप्ल टाइम ऑर्गेज्म महसूस करते हैं। बहुत बार ऐसा होता है कि लोग क्लाइमैक्स तक पहुंचने के कारण पूरी प्रक्रिया को इंजॉय करना भूल जाते हैं।
You Can't Get Pregnant If
यह भी एक मिथ है अगर आप पहली बार सेक्स कर रहे हैं, आप पीरियड पर हैं, पुल आउट या फिर किसी स्पेसिफिक पोजीशन पर आप प्रेग्नेंट नहीं हो सकते हैं। यह सब हमारे दिमाग की बातें हैं। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। प्रेगनेंसी तब होती है जब मेल स्पर्म फीमेल एग के साथ कांटेक्ट करके उसे फर्टिलाइजर कर देता है। फीमेल एग महीने में एक बार रिलीज होता है। वही इजेकुलेशन और प्री इजेकुलेशन 200 से ज्यादा स्पर्म कैरी करते हैं। एग को फर्टिलाइज करने के लिए सिर्फ एक स्पर्म ही काफी है। प्रेगनेंसी से बचने के लिए सबसे बढ़िया मेथड कॉन्ट्रासेप्टिव है।
Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।