Advertisment

Stress Addiction से उबरने के लिए जानें ये उपाय

वहीं पर बहुत सारे लोग स्ट्रेस एडिक्ट भी हो जाते हैं। यह एक ऐसे व्यवहार का पैटर्न होता है जब लोग स्ट्रेसफुल स्थितियों में जानबूझकर घुसते हैं ताकि वे अपना काम खत्म कर पाए।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Stress relief

File Image

Ways To Deal With Stress Addiction: स्ट्रेस हमारी जिंदगी का एक हिस्सा है जिसे हम किसी न किसी कारण जरुर महसूस करते हैं। जब हमारी बॉडी को कोई खतरा महसूस होता है तो उसके रिस्पांस से हमारी बॉडी में स्ट्रेस पैदा होता है। स्ट्रेस के कारण बॉडी में बहुत सारे बदलाव आने लग जाते हैं जैसे सिर दर्द, थकावट और पेट में खराबी आदि हो जाती है। इसके साथ ही हमें एंग्जायटी, डिप्रैशन या फिर मूड स्विंग्स भी होने लग जाते हैं। बहुत सारे लोग जब स्ट्रेस को मैनेज नहीं कर पाते हैं तब वह किसी Substance का भी इस्तेमाल करने लग जाते हैं। वहीं पर बहुत सारे लोग स्ट्रेस एडिक्ट भी हो जाते हैं। यह एक ऐसे व्यवहार का पैटर्न होता है जब लोग स्ट्रेसफुल स्थितियों में जानबूझकर घुसते हैं ताकि वे अपना काम खत्म कर पाए। यह प्रोडक्टिव रहने का एक तरीका होता है। चलिए इससे निपटने के कुछ तरीका जानते हैं

Advertisment

Stress Addiction से उबरने के लिए जानें ये उपाय

ट्रिगर्स की पहचान जरूरी

इससे निपटने के लिए ट्रिगर्स की पहचान करना बहुत जरूरी है कि ऐसी कौन सी स्थितियां या फिर लोग हैं जिनकी वजह से हम ऐसा करना चाहते हैं। इसके साथ ही हमें अपनी बॉडी का स्ट्रेस के प्रति रिस्पांस भी जरूर चेक करें। हमें यह भी पता होना चाहिए कि स्ट्रेस हमारे मूड, विचार और व्यवहार को कैसे प्रभावित करता है।

Advertisment

डीप ब्रीदिंग टेक्निक्स

स्ट्रेस एडिक्शन से निपटने के लिए हमें डीप ब्रीदिंग टेक्निक्स को जरूर सीखना चाहिए। इससे स्ट्रेस सिर्फ कम ही नहीं होता है बल्कि आपकी ओवरऑल वेल्बइंग के ऊपर बहुत पॉजिटिव असर पड़ता है। इससे हमारा माइंड और बॉडी दोनों ही रिलैक्स हो जाते हैं और मूड भी अच्छा हो जाता है। इसके साथ ही टेंशन भी रिलीज हो जाती है और फॉक्स भी बढ़ जाता है। अगर हमारे स्लीप पैटर्न में भी कोई खराबी चल रही है तो वह भी रेगुलेट हो जाता है और कॉर्टिसोल का लेवल भी कम होता है।

नेगेटिव बातें बंद करें

Advertisment

हमें खुद से नेगेटिव बातें भी नहीं करनी चाहिए बल्कि खुद को हमेशा ही प्रोत्साहित करना चाहिए और काइंडनेस से पेश आना चाहिए। हमे अपनी स्थिति को समझना चाहिए और ऐसे लोगों से बात करनी चाहिए जिनके आसपास सुरक्षित महसूस होता है। आज में रहने की कोशिश करें। इसके लिए हम योग की मदद ले सकते हैं।

फिजिकल एक्टिविटी बहुत जरूरी

फिजिकल एक्टिविटी करना भी बहुत जरूरी है। इससे भी स्ट्रेस बहुत ज्यादा कम होता है और Endorphins रिलीज होते हैं। फिजिकल एक्टिविटी करने के लिए हम सैर या फिर योग कर सकते हैं। अगर हमें स्विमिंग या फिर साइकिल अच्छी लगती है तो यह भी फिजिकल एक्टिविटी के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसके साथ ही घर पर मत रहें। प्रकृति के बीच समय जरूर बताएं।

Advertisment

मेडिटेशन और माइंडफूलनेस एक्टिविटीज

मेडिटेशन और माइंडफूलनेस एक्टिविटीज करना भी बहुत जरूरी है। हम बैठकर भी मेडिटेशन कर सकते हैं और या फिर चलते-फिरते भी हो सकती है। हम शुरुआत बहुत कम समय से कर सकते हैं। जब हम मेडिटेशन शुरू करते हैं तब आपके अंदर धैर्य आने लग जाता है। हमारा खुद पर कंट्रोल रहने लग जाता है। हमारे विचार बहुत ज्यादा रिलीज हो जाते हैं और ओवर थिंकिंग से भी बचते हैं।

Mental Stress De-Stress Addicted To Stress Distress Tips non stress day
Advertisment