Advertisment

Self-Care Revolution: कैसे बच्चों को प्यार करना और खुद को प्राथमिकता देना एक साथ हो सकता है

जब आप मां बन जाते हैं तो आपसे यह अपेक्षा की जाती है कि आप अपनी खुशियों को त्याग कर हमेशा बच्चों को प्राथमिकता दें। ऐसा समझा जाता है की मां बनने के बाद आपकी जिंदगी में कोई भी खुशी डायरेक्ट नहीं आ सकती है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Mother

File Image

How Moms Can Prioritize Themselves And Love Their Kids: जब आप मां बन जाते हैं तो आपसे यह अपेक्षा की जाती है कि आप अपनी खुशियों को त्याग कर हमेशा बच्चों को प्राथमिकता दें। ऐसा समझा जाता है की मां बनने के बाद आपकी जिंदगी में कोई भी खुशी डायरेक्ट नहीं आ सकती है बल्कि सिर्फ बच्चों के जरिए आ सकती है। बहुत सारी महिलाओं की मां बनने के बाद जिंदगी की खत्म हो जाती है क्योंकि उन्हें बताया ही नहीं जाता है कि कैसे मां बनने के बाद भी आप अपने आप को प्राथमिकता दे सकते हैं और अपनी खुशियों को प्राप्त कर सकते हैं। आज हम बात करेंगे कि कैसे मां बनना और खुद को प्राथमिकता देना एक साथ हो सकता है।

Advertisment

कैसे बच्चों को प्यार करना और खुद को प्राथमिकता देना एक साथ हो सकता है

सबसे पहले आपको इस बात को समझना होगा कि सेल्फ लव करना कभी भी सेल्फिश होना नहीं होता है। यह सेल्फ लव के बारे में सबसे बड़ी मिथ है और बहुत सारे लोग इस बात पर यकीन भी करते हैं। सेल्फ लव में हमेशा हम अपनी फिजिकल, इमोशनल और मेंटल वेल्बीइंग के ऊपर ध्यान देते हैं और यह ह्यूमन वर्किंग के लिए बहुत जरूरी है। इसके बिना आप किसी भी चीज में अपना 100% दे ही नहीं पाएंगे।

दूसरों से मदद मांगे

Advertisment

इसके साथ ही महिलाओं को मदद मांगना जरूर सीखना होगा। मां बनने के बाद हमेशा आपको यही सिखाया जाएगा कि कैसे आपको अकेले सब कुछ मैनेज करना है। अगर आपको मां बनने के बाद अपना करियर भी देखना है तब भी आपको खुद ही बच्चा संभालना पड़ेगा। ऐसे में दूसरों से मदद मांग कर आप बहुत सारी चीजों को आसान बना सकते हैं। मदद मांगने में कभी भी शर्म मत महसूस करें लेकिन आपके पास सही लोगों का होना भी बहुत जरूरी है।

पिता का रोल

जब बात बच्चों की आती है तो वे अकेले मां की जिम्मेदारी नहीं होते हैं। बच्चों की जिम्मेदारी पिता की भी होती है लेकिन पिता के ऊपर इतना जोर नहीं डाला जाता है। ऐसे में मदर को चाहिए कि बच्चे क्वालिटी टाइम फादर के भी साथ व्यतीत करें। एक बच्चे की जिंदगी में मां की जगह कोई भी नहीं ले सकता है लेकिन अगर फादर भी बच्चे की परवरिश में पूरा साथ देंगे तो मां की जर्नी भी आसान हो जाएगी। ऐसे में फादर को भी बच्चे की परवरिश में जरूर सपोर्ट करना चाहिए और उनके लिए एक खुला और आसान माहौल बनाना चाहिए।

Advertisment

फिक्स्ड रूटीन सेट करें

बच्चों के साथ एक फिक्स्ड रूटीन सेट करें और उस समय में बच्चों को पूरा समय दें। इस बीच किसी भी तरीके की कोई डिस्टरबेंस नहीं होनी चाहिए। यह समय आपका बच्चों के साथ ही होना चाहिए। ऐसा नहीं होता है कि बच्चों को पूरा दिन आपकी जरूरत होती है। आप एक दिन में कुछ समय के लिए बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। इस बात को जरूर निश्चित करें कि बच्चा आपके साथ खुलकर बातचीत करें। इसके साथ ही उसके आसपास का माहौल बिल्कुल कंफर्टेबल होना चाहिए जिसमें उन्हें बिल्कुल भी जज मत किया जाए। आप उनके साथ हर तरीके की बातचीत करें और उन्हें जरूरत के समय पर कभी भी अकेला मत छोड़े।

The Power of Self-Care Women Self Care Tips self care Sex and Self-Care Self-Care and Well-being Self Care Practices
Advertisment