Posts by tag
relationship
प्यार की खोज : अगर आप सिंगल रहते-रहते परेशान हो चुके है और अब सच्चा प्यार पाना चाहते है तो आपकी यह खोज ऑनलाइन साइट्स पर आकर खत्म हो सकती है। इन साइट्स पर कई पुरूष और महिलाएं होती है जो आपके दोस्त बनने के लिए तैयार होते हैं । आप उनसे बातचीत कर सकते है और उनके साथ मिल भी सकते है।
कौन होती है ‘Trophy Wife’ ? क्यों मुझे इस Concept से नफरत है
‘ट्रॉफी वाइफ’ को लोग बार्बी डॉल की तरह देखते हैं जो अपना सारा टाईम अपने पति के पैसों को खर्च करने में लगाती थी। वो सुंदरता की मूरत थी जिसके पास देने के लिए कुछ नही था बजाए अपनी बॉडी के। कोई उस चमक-दमक के पीछे की औरत को पहचानने की कोशिश ही नही करता।
Sexting करने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान
टेक्स्ट (text) मेसेज या फोटोज़ के जरिए सेक्स को विज़ुअलाइज़ (visualise) करना सेक्सटिंग कहलाता है।स्मार्टफोन के ज़रिये कपल्स लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होकर भी एक दूसरे के करीब रहते है। रिलेशनशिप में सेक्सटिंग काफी कॉमन हो गया है
क्या आपके रिलेशनशिप में स्पार्क ख़त्म हो गयी है ?
जिम्मेदारियां उठाना अच्छी बात है, लेकिन जिम्मेदारी उठाते हुए आपको अपने रिलेशनशिप पर भी फोकस करना चाहिए। अगर आप अपनी जिम्मेदारियों में ही बिजी रहते हैं , तो तय है कि आपका रिलेशन पार्टनर से सही नहीं रहेगा। एक दूसरे के बीच में दूरियां आने या बोरियत का बहुत बड़ा कारण आपका अपने पार्टनर को समय न देना होता है।